CG News: मंगला में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने पुलिस को पत्र

Shri Mi
2 Min Read

CG News:बिलासपुर/अवैध प्लाटिंग कर शहर की खूबसूरती पर दाग लगाने वाले सकरी,घुरू और उस्लापुर क्षेत्र के 116 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत के निर्देश पर उप पंजीयक को पत्र लिखा गया है। भू स्वामियों द्वारा बिना व्यपवर्तन,बिना ले आउट प्लान के जमीन को टुकड़ों में बेचा जा रहा है। इस पर तत्काल रोक लगाने के लिए निगम द्वारा उप पंजीयक को पत्र जारी किया गया है। निगम सीमांतर्गत लगातार अवैध प्लाटिंग की जा रही है,इन क्षेत्रों में भवप नक्शा पास करने में निगम को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सकरी,घुरू और उस्लापुर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वालों की सूची एसडीएम तखतपुर द्वारा निगम को प्रेषित कर दी गई है,उन सभी 116 लोगों के नाम और जमीन के विवरण समेत उप पंजीयक को रजिस्ट्री में रोक लगाने के लिए कहा गया है। इससे पूर्व निगम द्वारा उक्त अवेध प्लाट में सड़क, बाउंड्रीवाल समेत अन्य चीजों को तोड़कर कार्रवाई की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
मंगला क्षेत्र में बगैर नगर निगम और नगर निवेश कार्यालय से अनुमोदन कराए आवासीय प्रायोजन के लिए टुकड़ों में जमीन बेचने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन ने थाना सिविल लाइन को अपराध दर्ज करने के लिए पत्र जारी किया है। निगम कमिश्नर के निर्देश पर जारी पत्र में अवैध प्लाटिंग करने वाले 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है। मंगला क्षेत्र के भूमि खसरा नंबर 386/1, 387/1, 390/1, 393/1,43/150,392/1 के भूस्वामी घनश्याम श्रीवास्तव, भुवनेश्वर वर्मा,सैयद उबेर अकबर,हर्ष कश्यप,रोहित कश्यप,रश्मि कश्यप,जय कश्यप,शिवकुमार,मैकुलाल, लीलाबाई,कमला बाई,भुलऊ और राधेश्याम के खिलाफ अपराध दर्ज के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है।
TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close