हवाईसुविधा जनसंघर्ष समिति ने PWD EE से भेंट कर एयरपोर्ट के काम जल्दी करने कहा

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने आज पी डब्लू डी के इ इ से भेंट कर एयरपोर्ट के काम प्राथमिकता से करने को कहा। गौरतलब है कि एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग और टर्मिनल विस्तार के के कार्य लंबित है जिनके पुरे होने से उड़ान की संख्या बढ़ेगी।
आज समिति ने यह मुलाकात इसलिए की क्योकि २४ करोड़ की राशि स्वीकृत होने के बाद अभी तक टेंडर जारी नहीं हुआ है. पी डब्लू डी के इ इ श्री कापसे ने बताया कि अभी केवल १० करोड़ की राशि पी डब्लू डी के खाते में डाली गयी है जबकि काम २४ करोड़ के होने है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस पर समिति ने कहा कि इस स्तर पर पूरी राशि होना या नहीं होना महत्वपूर्ण नहीं है क्योकि राशि की उपलब्धता वर्क आर्डर के समय देखि जाती है. अभी तो टेंडर होने और ठेकेदार चयनित होने में एक माह लग जाएगा तब तक पूरी राशि आ ही जायेगी. अन्यथा काम दो हिस्सों में करवा दीजिये.

पी डब्लू डी के इ इ श्री कापसे ने एयरपोर्ट में में डायरेक्टर और सुरक्षा अधिकारी के पद संविदा के होने का मुद्दा उठा कर कहा की उनके साथ काम करने में जवाबदारी किसकी होगी. इस पर समिति ने कड़ी आपत्ति करते हुए कहा कि यह आपका विषय नहीं है और शासन ने यह निर्णय लिए है. साथ ही बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट कलेक्टर बिलासपुर के अधीन है और उनके अधीन पी डब्लू डी को एजेंसी के रूप में कार्य करना है.

इस कारण यह सारी आपत्तियां किनारे कर पी डब्लू डी को अपना काम तेजी से करना चाहिए.इसके बाद इ इ श्री कापसे ने 4c के प्रोजेक्ट के लिए कंसलटेंट ना होने का मुदा उठाया जिस पर समिति ने साफ़ किया कि वर्तमान में जो काम किया जाने वाला है उसका इससे कोई सम्बन्ध नहीं है ऐसे में इन बातो के कारण नाईट लैंडिंग और टर्मिनल बिल्डिंग विस्तार के काम को विलम्बित नहीं किया जा सकता.
पूरी बातचीत के बाद इ इ श्री कापसे ने एक सप्ताह में नाईट लैंडिंग और टर्मिनल बिल्डिंग विस्तार के काम की तकनिकी स्वीकृति जारी होने की उम्मीद जताई और कहा की इसके तुरंत बाद टेंडर जारी होगा.

समिति ने कहा कि पी डब्लू डी से आम जनता को बहुत उम्मीद है इसलिए किसी भी काम को अनावश्यक विलम्बित ना किया जाए. साथ ही समिति ने राज्य सरकार से १४ करोड़ की राशि शीघ्र पी डब्लू डी के खाते में जमा करवाने की मांग भी की.

आज मुलाकात करने वाले समिति के प्रतिनिधि मंडल में संजय पिल्लै, नवीन वर्मा, देवेंद्र सिंह, समीर अहमद, बद्री यादव, अनिल गुलहरे, विजय वर्मा, अश्विनी ताम्रकार और सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close