CG News: विधायक काफिले पर नक्सली हमला,गृह मंत्री का बड़ा बयान

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर/बीजापुर।छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. बीजापुर विधायक के काफिले में हुए हमले को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम मंडावी जी गगलूर की तरफ दौरे में जाने वाले थे. उनको पुलिस रक्षा वालों के द्वारा एसपी के द्वारा रोका गया, वहां मत जाइए, क्योंकि बिना सूचना बिना फोर्स बिना सिक्योरिटी के उचित नहीं है, पर वह गए वहां जाने के लिए काफी रोका गया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि उनको कहा गया कि हेलीकॉप्टर हमारे पास है, उससे छोड़ देते हैं, लेकिन वहां गए भी और सकुशल वापस भी आए हैं. उनके काफिले पर कहीं कोई नक्सली हमले की जानकारी अभी नहीं आई है. उनके पीछे जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष जो आ रही थी, उनका कहना है कि फायरिंग हुई है. उसके पीछे पत्रकारों का भी दल था.

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि वह भी आया उनके ऊपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कोई जानकारी दी. टायर बदलते जरूर उन्होंने देखा. इसके अलावा विस्तृत जानकारी मंगाया जा रहा है, लेकिन वहां सभी कुशल ने कहीं पर कोई किस गलती नहीं हुई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close