पुरानी पेंशन बहाली,महासम्मेलन के लिए सूरजपुर शालेय शिक्षक संघ की तैयारियां जोरों पर,बुढ़ापे की चिंता खत्म

Shri Mi
3 Min Read

सुरजपुर। पुरानी पेंशन बहाली ने हमारे रिटायरमेंट के बाद के जीवन को सुरक्षित कर दिया इसी वजह से छत्तीसगढ़ के समस्त शिक्षक/ कर्मचारी/ पंचायत कर्मी एक साझा मंच बनाकर 29 मार्च को दोपहर 12 बजे ऐतिहासिक आभार सम्मेलन इंडोर स्टेडियम रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समस्त मंत्रिमंडल का भव्य अभिनंदन आभार व्यक्त करने जा रहे है। इसी क्रम में सूरजपुर जिले का शालेय शिक्षक संघ भी पूरी ईमानदारी से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दुबे ने बताया कि पुरानी पेंशन से वंचित छत्तीसगढ़ का शायद ही कोई ऐसा कर्मचारी होगा जो पुरानी पेंशन लागू होने पर खुश नहीं हुआ होगा इस योजना के लागू होने से हमारे जीवन में एक नया रंग भर गया है। अब बुढ़ापे की चिंता खत्म हो गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यादवेंद्र का कहना है कि प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में संघ ने कई साझा मंच पर नेतृत्व किया है उनकी रणनीति उनकी सोच बहुत दूर की रहती है। संविलियन आंदोलन के बदौलत ही आज हम पुरानी पेंशन के हकदार हुए योग्य नेतृत्व के बगैर संविलियन आंदोलन हुआ रहता तो आज संविलियन नहीं होता और ना ही हम आज इस पुरानी पेंशन का लाभ ले पाते। कितनी मायूसी रहती इसकी कल्पना भी नही कर सकते है।

सुरजपुर जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दुबे ने बताया कि जिले से भी साझा मंच छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग/पंचायत सचिव मंच में शामिल जिले के सभी प्रमुख सन्गठन से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई दौर की चर्चाएं हो चुकी है। सभी सकारात्मक भाव से 29 अप्रैल को रायपुर जाने वाले हैं। सूरजपुर जिला भी बढ़-चढ़कर इस सम्मान समारोह महासम्मेलन का प्रमुख हिस्सा रहेगा।

यादवेंद्र दुबे ने बताया कि जिले शिक्षक साथियों ने राज्य सरकार की इस घोषणा से खुश होकर मिठाई बांटकर खुशियां मना ली है। हमें होली के पहले ही सरकार ने होली का सबसे कीमती तोहफा दे दिया था इसलिए हमने रंग खेलकर होली मनाई थी। अब महासम्मेलन की तैयारिया है। जो ऐतिहासिक रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close