CG News: पटवारी व अन्य लोकसेवकों पर अब सीधे दर्ज नहीं होगी FIR,कलेक्टरों को निर्देश जारी

Shri Mi
2 Min Read

CG News/पटवारी व अन्य लोकसेवकों पर अब सीधे एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकेगी। सचिव भू अभिलेख ने जिले के सभी कलेक्टरों को इस बाबत आदेश जारी किया हैं। पटवारी व अन्य लोकसेवकों पर सीधे एफआईआर दर्ज नही की जा सकेगी। पटवारी संघ की हड़ताल के बाद सचिव भू अभिलेख ने जिले के सभी कलेक्टरों को इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी निर्देशों में कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के विपरीत शासकीय कर्तव्य के निर्वहन के दौरान पटवारी या अन्य लोक सेवक के रूप में किए गए कार्य पर पुलिस द्वारा सीधे ही अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है। जिसके लिए जांच के निर्देश जारी किए गए हैं।

जिसके संबंध में निर्देशित किया गया है कि ऐसे शिकायतों में जहां संज्ञेय अपराध घटित होने या ना होने के बारे में संदेह है और भ्रष्टाचार का आरोप है, प्रारंभिक जांच करने का प्रावधान है। अतः ऐसे प्रकरणों में संबंधित लोक सेवक के नियंत्रक अधिकारी/जिला दंडाधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्रारंभिक जांच कर यह सुनिश्चित करे की संज्ञेय अपराध घटित होना पाया गया है कि नहीं।

यदि संज्ञेय अपराध प्रकट होता है तब अपराध पंजीबद्ध किया जाए। यदि अपराध घटित होना नहीं पाया जाता है तो शिकायतकर्ता सहित संबंधित लोक सेवक के नियंत्रक अधिकारी/जिला दंडाधिकारी को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सूचित किया जाए।

हर हालत में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा डब्ल्यूपीसीआर 68/2008 में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रारंभिक जांच कर 7 दिवस के अंदर पूर्ण कर ली जाए। पटवारी एवं अन्य लोक सेवकों के संबंध में उपरोक्त निर्देश का पालन कराए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया जाए।
fir-related-1181795 (1)

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close