CG NEWS: चाकू अड़ाकर ट्रक ड्राइवर/हेल्पर को लूटने वाले चार आरोपी वारदात के 36 घंटे के भीतर पुलिस गिरफ़्त में

Chief Editor
4 Min Read

CG NEWS: बिलासपुर। मस्तूरी थाना अंतर्गत गतौरा के पास 17 मई  की रात चाकू की नोंक पर ट्रक ड्राइवर और हेल्पर से की गई लूट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एस ई सी यू की टीम और मस्तूरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान चारों आरोपी पकड़ लिए गए। उनके पास से  घटना के दौरान  इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, धारदार चाकू और लूट की रकम के साथ सोने का लॉकेट भी बरामद कर लिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस पुलिस के मुताबिक 17 मई की रात करीब 2:30 बजे ड्राइवर सुरेश यादव अपने हेल्पर विकास कुमार को साथ लेकर गतौरा राख़ड़ डैम से राखड़ लोड कर रायपुर के लिए ट्रक में निकला था। रास्ते में गतौरा के पास पहुंचे थे कि पीछे से एक मोटरसाइकिल में सवार 4 लोग सामने आकर ट्रक को रोके। ड्राइवर के केबिन साइड से ट्रक में चढ़कर ड्राइवर सुरेश पर चाकू अड़ा दिया और  चारों ने मिलकर सुरेश से एक हज़ार रुपए नकद और हेल्पर विकास से 800 रुपए  नगद के साथ ही एक सोने का लॉकेट लूट लिया। जिसकी कुल कीमत 11,800  रुपए बताई गई। घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी।

रिपोर्ट के साथ ही ड्राइवर सुरेश ने मोटरसाइकिल का नंबर भी पुलिस को दिया था। पुलिस ने साइबर सेल के जरिए इस मोटरसाइकिल की पूरी जानकारी इकट्ठी की। यह बाइक खैरा गांव के पवन बघेल के भाई के नाम पर दर्ज होने की जानकारी मिली। एस ई सी यू बिलासपुर और मस्तूरी थाने की संयुक्त टीम की ओर से लगातार पतासाजी की गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि घटना की रात महेंद्र ठाकुर और हितेश पटेल मोटरसाइकिल लेकर निकले थे। इन संदिग्धों की पतासाजी की गई तो पुलिस से बचने के लिए फरार हो गए थे । इस बीच पुलिस स्थानीय सूचना के आधार पर संदिग्धों की जानकारी इकट्ठी कर रही थी और एक-एक कर सभी को पकड़ा गया। जांच के दौरान सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई। जो पहले तो घटना से इनकार करते रहे । लेकिन जब उन्हें पूछताछ के पहले ही इकट्ठे किए गए सबूत दिखाए गए तो उनका झूठ पकड़ा गया। तब उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि लूट की रकम आपस में बांट ली गई थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, धारदार चाकू, नगद रकम और सोने का लॉकेट भी बरामद कर लिया।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी महेंद्र सिंह ठाकुर पिता उदय सिंह ठाकुर 26 साल ग्राम खैरा थाना मस्तूरी ,हितेश कुमार पाटले पिता लखन लाल पाटिल उम्र 19 साल निवासी खैरा थाना मस्तूरी, अमल मरावी उर्फ भोकलू पिता संत कुमार मरावी उम्र 19 साल जयराम नगर थाना मस्तूरी और विकास पटेल पिता केदारनाथ पटेल उम्र 19 साल ग्राम जयरामनगर थाना मसूरी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10- 6281 भी जप्त की गई है।

इस मामले का खुलासा करने में एस ई सी यू प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, इंस्पेक्टर प्रकाश कांत थाना प्रभारी प मस्तूरी अजय वारे ,एएसआई हेमंत पाटले, हेड कांस्टेबल देव मून पुहुप , कांस्टेबल निखिल जाधव ,प्रशांत सिंह, सुखदेव मांड्रे, अरविंद कुर्रे ,रामसनेही साहू और पूरे स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

close