CG NEWS: SECL के ठेका मज़दूरों की भूख हड़ताल 13 अप्रैल तक स्थगित

Chief Editor

CG NEWS:बिश्रामपुर । एसईसीएल प्रबंधन और ठेकेदार की जमीदारी से त्रस्त होकर जिले के एसईसीएल बिश्रामपुर प्रक्षेत्र में काम करने वाले ठेका श्रमिक हड़ताल और लोक सभा चुनाव 2024 के बहिष्कार का ज्ञापन सूरजपुर जिला कलेक्टर को बीते दिनों दिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अनुविभागीय दंडाधिकारी, सूरजपुर की मध्यस्तता में एसईसीएल प्रबंधन, एसके एमपीएल के एचआर, पेटी ठेकेदार, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि और केतकी भूमिगत खदान में कार्यरत् ग्राम गेतरा, केतका, पोड़ी, लाछा, लहंगा, डेडरी एवं सपकरा के करीब 50 ग्रामीण ठेका श्रमिकों की संयुक्त बैठक में अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के बाद 8 अप्रैल को केतकी खदान में होने वाला 3 दिवसीय भूख हड़ताल को आगामी 13 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ठेका श्रमिकों ने बताया कि केतकी खदान के ठेकेदार परमानंद एवं अवंती इलेक्ट्रिकल के द्वारा हमारे खाते में रु.-1199/- की दर से एचपीसी मजदूरी का भुगतान कर आधी मजदूरी वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था, आधी मजदूरी वापस नहीं करने पर सभी ठेका श्रमिकों को दो माह से काम से बैठा दिया गया था…। जिससे आसपास के ग्रामीण ठेका श्रमिकों के समक्ष सपरिवार जीवकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है।
श्रमिकों ने बताया कि काम से बैठाये गए सभी ठेका श्रमिक पिछले एक साल से केतकी खदान में कार्यरत थे । एसईसीएल प्रबंधन और ठेकेदार षड़यंत्र कर नए ठेका श्रमिकों का नियोजन कर रहे है जिसके विरोध में 8 अप्रैल से तीन दिवसीय भूख हड़ताल तथा आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार की घोषणा करते हुए जिला कलेक्टर सूरजपुर को पत्र द्वारा सूचना देते हुए मांग किया गया था कि काम से बैठाये गये सभी ठेका श्रमिकों को वापस काम पर लिया जाए तथा हाई पावर कमेटी द्वारा तय वेतन बिना वापसी का दवाव बनाये रु.-1199/- की दर से भुगतान होना चाहिए।

ठेका श्रमिकों का कहना है कि हमारी मांग पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय दंडाधिकारी सूरजपुर के द्वारा रविवार को त्रिपक्षीय बैठक जिसमे एसईसीएल से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अनुपम दास, आरजीके सहक्षेत्र प्रबंधक उग्रनाथ झा, खान प्रबंधक दिलिप मिश्रा, सब एरिया पर्सनल मैनेजर श्री साव, एसकेएमपीएल से महाप्रबंधक बी. चौधरी, एचआर आनंद, केतकी खदान के पेटी ठेकेदार परमानंद कुमार अवन्ति इलेक्ट्रिकल्स के जाकेश, एटक यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, क्षेत्रीय सचिव पंकज गर्ग, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी तथा समय लाल, रामबिलाश, रोहित कुमार, राकेश कुमार,गणेश कुमार, उमेश्वर सिंह, सूरज मरावी, उमेश्वर सिंह, सूरज कुमार सहित करीब 50 ठेका श्रमिक शामिल हुए. सभी पक्षों का पक्ष सुनाने के बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में श्रमिकों का शोषण नहीं होना चाहिए, श्रमिकों को तय वेतन का भुगतान होना चाहिए इसके लिए खदान में श्रमिको को भुगतान होने वाला दैनिक मजदूरी चार्ट लगाया जाये..।

13 अप्रैल अनुविभागीय दंडाधिकारी की उपस्थिति में सभी पक्षों के साथ पुनः बैठक होगी इसके पूर्व सभी पक्ष आपस में बैठक कर श्रमिकों की वरीयता के अनुसार नियोजन तथा ठेका श्रमिकों की अन्य समस्या का निदान करे।
आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी स्थिति में आदर्श आचार सहिंता का उलंग्घन नहीं होने दिए जायेगा।

ठेका श्रमिकों ने बताया कि अनुविभागीय दंडाधिकारी के निर्देश पर आगामी 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय भूख हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लेते हुए बताया कि ठेका श्रमिकों के साथ अन्याय होने पर आंदोलन का विकल्प खुला है वैसे हमें उम्मीद है कि जिला कलेक्टर तथा मा. अनुविभागीय दंडाधिकारी की पहल तथा एसईसीएल प्रबंधन एवं एसकेएमपीएल प्रबंधन के द्वारा दिए गए सहमति के बाद हमारे साथ न्याय होगा..।

close