CG NEWS:सुशांत शुक्ला का प्रश्नकाल में पहला सवाल…… बिलासपुर के राज्य केंसर संस्थान को लेकर मिला यह जवाब

Chief Editor

CG NEWS:रायपुर। बिलासपुर में बनने वाला राज्य कैंसर संस्थान अगले साल यानी 2025 तक पूरा तैयार हो सकता है। यह जानकारी बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के एक सवाल के जवाब में विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी।यह इत्तफ़ाक है कि विधानसभा के मौज़ूदा सत्र में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की ओर से उठाया गया यह पहला सवाल था, जिस पर सदन के प्रश्नकाल में चर्चा हुई। वहीं स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इस सवाल का जवाब देने के लिए उठे तो उन्होने बताया कि वे इस सत्र में पहली बार किसी सवाल का जवाब दे रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मौजूदा सत्र में बेल्तरा विधायक सुशांत शुक्ला ने सवाल किया था कि क्या राज्य कैंसर संस्थान की स्थापना बिलासपुर जिले में की जा रही है । यदि हां तो इस हेतु कहां पर कितनी भूमि आरक्षित या अधिग्रहित की गई है। संस्थान कब एवं किस योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। योजना की कुल लागत कितनी है। कितनी- कितनी राशि निर्माण कार्य, उपकरण खरीदी तथा अन्य में व्यय किया जाना है। निर्माण हेतु अब तक क्या-क्या कार्रवाई की जा चुकी है।  सुशांत शुक्ला ने यह भी पूछा था कि इस प्रस्तावित निर्माण में केंद्रांश एवं राज्यांश कितना कितना है। कितनी- कितनी राशि व्यय की जा चुकी है। निर्माण कार्य किस एजेंसी को दिया गया है।  कैंसर संस्थान कब तक प्रारंभ किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है।

इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि  बिलासपुर जिले के कोनी- सरकंडा में राज्य कैंसर संस्थान की स्थापना की जा रही है। इसके लिए 1.849 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। संस्थान केंद्र सरकार की योजना के तहत 2018 में मंजूर किया गया था। इसकी कुल लागत 115.20 करोड़ है। इसमें उपकरण खरीदने के लिए 80.70 करोड़ और भवन निर्माण के लिए 34.50 करोड रुपए खर्च किया जाना है। भवन निर्माण के लिए राज्य शासन से कुल 34.5 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसकी निर्माण एजेंसी सीजीएमएससी है। एजेंसी ने अपना काम शुरू कर दिया है।  अब तक भूतल के स्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि टेंडर के मुताबिक यह काम 2025 तक पूरा किया जाना है। इसे समय सीमा में पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है।  इस मुद्दे पर भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि  कैंसर संस्थान के लिए उपकरण खरीदने 80 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। यह लंबी प्रक्रिया है क्या यह भी इसे भी शुरू कर दिया गया है । इस प्रक्रिया में भी काफ़ी समय लगता है । उन्होंने सुझाव दिया कि इस संबंध में अधिकारियों की मीटिंग लेकर अब तक के प्रगति की समीक्षा की जाए। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सहमति जताई।

यह इत्तफ़ाक है कि विधानसभा के मौज़ूदा सत्र में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की ओर से उठाया गया यह पहला सवाल था, जिस पर सदन के प्रश्नकाल में चर्चा हुई। वहीं स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इस सवाल का जवाब देने के लिए उठे तो उन्होने बताया कि वे इस सत्र में पहली बार किसी सवाल का जवाब दे रहे हैं।

close