CG News: टीचर मां की बेटे ने की हत्या, घटना के बाद नहाया और फिर …

Shri Mi
3 Min Read

CG News/रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में मिली महिला की लाश मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। युवक को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। आरोपी का नाम पी नागेश राव है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, सोमवार की रात डीडी नगर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के बी ब्लाक में रहने वाली पी नीता राव का शव घर मे खून से लथपथ मिला था। मृतिका महिला के पति पी गौरी ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पी गौरी ने बताया कि जब वो काम के बाद घर लौटा तो उसकी पत्नी कमरे में पड़ी हुई थी।

पत्नी के चेहरे पर भी कई गहरे निशान थे और पास ही एक खून से सना गिलास पड़ा हुआ था।

डीडी नगर पुलिस ने मामले को हत्या से जोड़कर इसकी जांच शुरू की। पुलिस पूछताछ में पता चला कि महिला का बेटा पी नागेश राव नशे का आदि है और पैसों को लेकर अपनी मां व पिता से विवाद करता रहता था। घटना वाले दिन वो घर पर ही था और हत्या के बाद से नहीं दिख रहा है।

पुलिस की जांच में मौके से एक खून से सनी बनियान और पैर के निशान मिले। पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक की तलाश शुरू की। इस दौरान आज युवक का लोकेशन रेलवे स्टेशन में मिला। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा और थाने में लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई।

नशे का आदि, परिजनों से विवाद
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो नशे का आदि है और पैसों को लेकर सोमवार को उसका उसकी मां के साथ विवाद हुआ। मां ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी गुस्से में आ गया और मां के हाथ से मोबाइल छीनकर उसे जमीन में पटक दिया। इसके बाद मां के सिर को फर्स पर पटक दिया। महिला जब फड़फड़ाने लगी तो आरोपी बेटे ने किचन से गिलास लाकर उसके चेहरे पर कई वार किए। घटना में जब महिला की मौत हो गई तो पी नागेश बाथरूम में जाकर नहाया और फिर दूसरे कपड़े पहनकर फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका महिला एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी और आरोपी बेटे और बेटी के साथ रहती थी। महिला के पति अलग रहते है, क्योंकि आरोपी पैसों को लेकर पिता से भी कई बार मारपीट कर चुका था। इसी डर से वो अलग रहते है। आरोपी बेट के खिलाफ कुम्हारी थाने में मारपीट की शिकायत पूर्व में पिता ने दर्ज कराई थी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे घटना के संबंध के पूछताछ की जा रही है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close