CG News- बच्चों की पिटाई करने वाला शिक्षक सस्पेंड, शिकायत की जांच पर हुई कार्रवाई

Shri Mi
1 Min Read

CG News/जांजगीर-चांपा। जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेंदुआ में पदस्थ शिक्षक सनेश कुमार रत्नाकर को निलंबित कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा बिलासपुर द्वारा निलंबन की यह कार्यवाही शिक्षक रत्नाकर के विरूद्ध स्कूली बच्चों की पिटाई की शिकायत सही पाये जाने के परिणाम स्वरूप की गई है।

कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम डंगनिया हरदीपारा के शासकीय प्राथमिक शाला का है। यहां सहायक शिक्षक किशोर कुमार सोनी के खिलाफ छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार और अपशब्दों का दुरुपयोग सहित छात्रों के साथ अनावश्यक मारपीट की लिखित शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज से की थी।

इस मामले पर डीईओ भारद्वाज ने बीईओ पोड़ी उपरोड़ा को मामले की जांच का प्रतिवेदन पेश करने का आदेश दिया था। इसके बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की उसमें सहायक शिक्षक पर लगे आरोपों को सही पाया गया।

इसके बाद सहायक शिक्षक किशोर कुमार सोनी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सहायक शिक्षक किशोर सोनी का मुख्यालय बीईओ कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा नियत किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close