Google search engine

CG News: गर्मी की छुट्टियां बिताने आये दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत

प्रेम संबंध, नीट अभ्यर्थी ,Covid Warrior, राजधानी,Husband kills cousin, woman-patwari-hanged-died,TI shoots female police officer,Lightning fell on the teacher talking in the phone, died,MBBS, दूसरे साल , छात्र , छठीं मंजिल, सुसाइड, जांच , पुलिस,aiims,rishikesh,second year,mbbs,student,suicide,,youth died in the enmity of the students, the police engaged in the investigation,Lucknow, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Police,,निर्वाचन आयोग (Election Commision) ,मतदाता पर्ची,death,chhattisgarh,school,teacher,election,raipur,

CG News/बिलासपुर। मामा के घर गर्मी की छुट्टियां बिताने आये दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनो बच्चे अपने मामा के साथ नदी में नहाने गए थे। इस दौरान दोनो नदी में डूब गए और दोनो की मौत हो गई। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।

Join WhatsApp Group Join Now
तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सांगली निवासी देवेंद्र साहू का कोटा के लारीपारा में ससुराल है। उसके दोनो बेटे देवेंद्र साहू और लक्ष्य साहू मामा के घर घूमने आए थे। यहां बाराद्वार निवासी पूनम साहू भी अपने मामा के घर आई थी। सभी बच्चे मामा लव कुमार साहू के साथ शनिवार को नहाने गए थे। सभी अरपा नदी में नहा रहे थे।

मामा लव कुमार साहू बच्चो को नदी के घाट छोड़ कर शौच के लिए गया था। तभी 6 साल का लक्ष्य साहू नदी में नहाने के दौरान डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए 13 साल की पूनम भी नदी में उतरी। पर दोनो नदी के गहरे पानी मे डूब गए।

जब लव कुमार वापस आया तो उसे घटना की जानकारी हुई। उसने गांव वालों की मदद से दोनो बच्चों को नदी से निकाला। पर तब तक दोनो बच्चों की मौत हो गई थी। दोनो बच्चे मौसेरे भाई बहन थे। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

close
Share to...