CG News: हड़ताल से कामकाज ठप

Shri Mi
1 Min Read

CG News/जगदलपुर। जिले के 380 रोजगार सहायकों ने अपनी मांग को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है, इससे ग्राम पंचायतों में काम काम प्रभावित होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने बताया कि संगठन द्वारा समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर शासन- प्रशासन के समक्ष निवेदन किया जाता रहा है।

परन्तु राज्य शासन द्वारा अपने कार्यकाल का 4.6 वर्ष बीत जाने पर भी मांगों को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं की गयी।

जबकि वर्तमान शासन द्वारा वर्ष 2018 में अपने चुनावी जनघोषणा पत्र के बिन्दु कमांक 11 में हमारी मांगों को पूरा करने व शासन-प्रशासन की विभिन्न योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने वाले ग्राम रोजगार सहायक के मांग को सत्ता आने पर पूरा किया जाएगा।

2022 में संगठन द्वारा दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा से रायपुर तक पदयात्रा कर मुख्यमंत्री के समक्ष मांगों को रखा था, और लगभग 66 दिवस के हड़ताल पंडाल में आकर रायपुर में मुख्यमंत्री के आदेशनुसार केबिनेट मंत्री कवासी लखमा द्वारा आश्वस्त किया गया कि 3 माह के अन्दरसरकार मांग पूरी करेगी, परन्तु 1 वर्ष बीतने के बाद में मांग पर कोई विचार नहीं किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close