बिजली कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर होगा आंदोलन

Shri Mi
2 Min Read

कोरबा। बिजली कर्मियों की अनेक मांगे लंबित है, जिन्हें पूरा करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लंबित मांगों को लेकर उत्पादन कंपनी के बिजली कर्मचारी फेडरेशन-1 की कोरबा पूर्व कॉलोनी के श्रम शक्ति सदन में बैठक हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें लंबित 3 फीसदी तकनीकी भत्ता, पुरानीपेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर संघर्ष करने की रणनीति बनाने के साथ बिजली कर्मचारियों की गेट मीटिंग लेने का भी निर्णय लिया गया।

फेडरेशन के खाली पदों पर जल्द नियुक्ति पर भी सहमति बनी। फेडरेशन की ओर से बिजली कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा, कर्मचारियों को अफसरों की तरह 3 फीसदी तकनीकी भत्ता, पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारियों को सी ऑफ नगदीकरण की सुविधा लागू करने समेत ठेका श्रमिकों के हितों को लेकर बनाए श्रम कानूनों को कठोरता से पालन कराए जाने की मांग है।

मांगों को लेकर संगठन के पदाधिकारी बिजलीकर्मचारियों की गेट मीटिंग लेंगे। संगठन के महासचिव आरसी चेट्टी ने बताया कि उनकी सहमति से कोरबा पूर्व इकाई के नए क्षेत्रीय पदाधिकारियों की अंतिम सूची जल्द जारी कर दी जाएगी।

बैठक में फेडरेशन के प्रांतीय संगठन सचिव सरोज राठौर, प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास, प्रांतीय जोनल सचिव घनश्याम साहू, प्रांतीय मीडिया प्रभारी सतीश देवांगन, कोरबा पूर्व इकाई के उपाध्यक्ष रजनीकांत कुर्रे, होम देशमुख, रवि चौहान, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close