CG Paddy Purchase: बोनस वितरण के बाद CM Vishnudeo Sai ने दिया बड़ा बयान

Shri Mi
5 Min Read

CG Paddy Purchase,Dhan Kharidi In CG : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के 12 लाख से अधिक किसानों के खाते में 3700 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर कर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस एक मुश्त देने मोदी की गारंटी पूरी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो धान खरीदी का समय बढ़ाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CG Paddy Purchase,Dhan Kharidi In CG: रायपुर से लगे ग्राम बेंद्री में आयोजित धान बोनस वितरण समारोह में डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के किसानों से बात की और पूछा कि उनके खाते में पैसे आए हैं कि नहीं। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का ये दिन बड़ा ऐतिहासिक दिन है।

छत्तीसगढ़ के किसानों से हमने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 2 साल का बकाया बोनस हम किसानों को देंगे। मुझे बहुत खुशी हो रही है यह बताने में कि आज हमने छत्तीसगढ़ के 12 लाख से ज्यादा किसानों को 37 सौ 16 करोड़ रुपए हमने ट्रांसफर कर दिया है

CG Paddy Purchase,Dhan Kharidi In CG:सीएम साय ने आगे कहा हमने सरकार बनते ही गरीबों को 18 लाख आवास देने का निर्णय लिया। कई लोगों ने घर के लिए कर्ज लिया, कई अपना घर बना ही नहीं पाए उनके लिए आवास स्वीकृत किया गया। पीएम मोदी की गारंटी हम पूरी तरह से निभाएंगे।

गरीब भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना भी देंगे। पारदर्शिता के साथ 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे। हमारा वादा है हम 5500 मानक बोरा के हिसाब से 15 दिन तक तेंदूपत्ता खरीदेंगे। विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर माह 1 हजार रुपया देने का प्रावधान भी हमने अनुपूरक बजट में कर दिया है। अब माताओं बहनों के खाते में साल में 12 हजार रू जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गरीब भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना देंगे। युवाओं के साथ धोखा न हो इसलिए उन्हें पारदर्शिता के साथ 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की व्यवस्था करेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार भी हमारी प्राथमिकता है। अब आयुष्मान कार्ड में 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने किसानों के हित में निर्णय लिया और 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है उसे भी हम जल्द पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम किसानों से उनका पूरा धान खरीदेंगे और जरूरत पड़ने पर समय सीमा भी बढ़ाएंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया।

उनके प्रधानमंत्री बनते ही भारत के गांवों तक पक्की सड़कें पहुंची। उनके योगदानों को सम्मान देने के लिए हम सुशासन दिवस मनाते हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी जब प्रधानमंत्री बने तब किसानों को क्रेडिट कार्ड मिलना शुरू हुआ। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कैबिनेट में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय हमने किया। अब 18 लाख गरीब परिवार को अपना आवास मिलेगा। विजय शर्मा ने अटल जी की कविता को मंच से सुनाया।

इधर कांग्रेस ने भाजपा पर किसानों को ठगने का आरोप लगाया है कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि किसानों को ब्याज समेत बोनस दिया जाए । 2013 चुनाव में BJP ने बोनस का वादा किया था। किसानों का पैसा बैंक में रहता तो ब्याज मिलता। उन्होंने कहा कि BJP किसानों को ठगने का काम ना करें, तुरंत 3100 रू धान का दाम दें।

धान बोनस वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने लखपति दीदी योजना के हितग्राहियों को चेक और सर्टिफिकेट वितरित किया। हम आपको बता दें कि लखपति दीदी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसकी घोषणा ने 15 अगस्त को लाल किले से की थी।

योजना के लागू होने से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी करीब 10 करोड़ महिलाओं को लाभ होगा। इन स्वयं सहायतों समूहों में बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी दीदी, दवाई वाली दीदी शामिल हैं। मुख्यमंत्री साय ने किसानों को कृषि एटीएम का भी वितरण किया। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस की कर्ज माफी की घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी की 2 साल का धान का बकाया बोनस देने की घोषणा भारी पड़ी।CG Paddy Purchase,Dhan Kharidi In CG

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close