एक साथ 76 ठिकाने पर पुलिस का धावा….हॉटल,लॉज समेत ढाबा में कार्रवाई…शराब परोसते संचालकों को किया गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— बिलासपुर पुलिस ने पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक साथ शहर के हॉटल,लॉज,ढाबों पर औचक धावा बोला। त्यौहार और VIP विजिट को ध्यान में रखकर की गयी कार्रवाई के दौरान कई ढाबा और लॉज संचालकों पर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कार्रवाई के दौरान शहर के कुल 76 ठिकानों का निरीक्षण किया है।

त्यौहार और VIP विजिट को केन्द्र मेमं रखकर ज़िला पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस कप्तान के आदेश पर एक साथ शहर 76 से अधिक लॉज, हॉटल और ढाबों में देर रात औचक धावा बोला। सरप्राइज चेकिंग के दौरान हॉटल और लॉज में मुसाफिर जांच की कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों को इस दौरान जांचा परखा। साथ ही सभी को किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहने को कहा।

 पुलिस ने ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों की गतिविधियों को निरीक्षण किया। पुलिस ने हॉटल, ढाबा और लॉज को समयोपरांत संचालन नही करने का निर्देश भी दिया। चेकिंग के दौरान हिर्री थाना क्षेत्र में  2 ढाबा संचालकों को ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसते पकड़ा। संचालकों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय के सामने पेश किया है।

close