प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पकड़ाया नौजवान…पुलिस की संयुक्त कार्रवाई…युवक के खिलाफ दर्ज हुआ एनडीपीएस अपराध

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—-सिविल लाइन और एसीसीयू की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक नौजवान को भी गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस के धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है। पकड़े गए आरोपी का नाम जरहाभाठा सिंधि कालोनी निवासी साहिल धनवानी है।

   एडिश्नल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि सिविल लाइन और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर 115 नग प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। राजेन्द्र जायसवाल ने जानकारी दिया कि पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि सिंधि कालोनी निवासी युवक साहिल साहिल धनवानी बड़ी मात्रा में ESKUF नामक प्रतिबंधित कफ सिरप बिक्री की बिक्री कर रहा है।

मुखबीर की सूचना पर एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस टीम ने बताए गए ठिकाने पर धावा बोलकर साहिल धनवानी को गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी के पास से कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप 115 नग बरामद किया। बरामद सिरफ की कीमत करीब 20000 रूपयों से अधिक  है ।पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 21,22 के तहत अपराध दर्ज करने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।

close