CG Police: संयुक्त कार्रवाई में 25 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो पकड़ाये

Shri Mi
2 Min Read

CG Police/ भिलाई नगर। होली पूर्व नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को आज बड़ी सफलता मिली। एंटी क्राइम, सायबर यूनिट दुर्ग तथा दुर्ग थाना की संयुक्त कार्रवाई में दुर्ग थाना क्षेत्र में 25 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी पकड़े गए।पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने आज बताया कि पुलिस टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी दौरान एसीसीयू की टीम को सूत्रों से पता चला कि शिवपारा निवासी पुराना आदतन नशे का कारोबारी लक्की महार अपने साथी कांशी निषाद के साथ मिलकर शिवपारा इमली पेड़ के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने पास रखे है एवं उसे बेच रहे हैं। 

सूचना मिलने पर टीम द्वारा शिवपारा इमली पेड़ के पास लक्की महार (29 वर्ष) एवं कांशी निषाद (24 वर्ष) निवासी शिवपारा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी लक्की महार के कब्जे से 7 बंडल में 140 पुडिय़ा ब्राउन शुगर वजनी करीब 15.550 ग्राम एवं कांशी निषाद के कब्जे से 5 बंडल में 100 पुडिय़ा ब्राउन शुगर वजनी करीब 9.99 ग्राम कुल वजनी करीब 25.540 ग्राम, कीमत करीब 25 लाख रुपए बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। थाना दुर्ग से एनडीपीएस एक्ट के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close