CG Police -नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में सब इंस्पेक्टर हेतु मॉक इंटरव्यू का आयोजन 11 अगस्त को

Shri Mi
2 Min Read

CG Police ,CG News/जशपुरनगर/ जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत, जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान, जशपुर में छ.ग पुलिस सब इंस्पेक्टर साक्षात्कार हेतु मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है

Join Our WhatsApp Group Join Now

संस्थान के प्राचार्य ने बताया की इस मॉक इंटरव्यू में जशपुर जिले के ऐसे सभी विद्यार्थी जो छ.ग व्यापम द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर परीक्षा के साक्षात्कार के लिए पात्रता रखते हैं उनके लिए संस्थान में 11 अगस्त, 2023 दिन- शुक्रवार प्रातः 10रू30 बजे से निःशुल्क मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.

जो विद्यार्थी जशपुर जिले या आस पास के जिलों के निवासी हों परंतु जशपुर जिले में निवास करते हों वो अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं. ज्ञात हो की नवसंकल्प के कुल 16 विद्यार्थियों ने सी जी एस आई शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से कुल 8 छात्र सफल हुए एवं साक्षात्कार हेतु चयनित हुए हैं, चयनित हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन रायपुर में दिनांक 17-08-2023 से किया जाना है,

जिस सम्बन्ध में प्रवेश पत्र सीजी पुलिस के वेबसाइट से 10 अगस्त के उपरान्त डाउनलोड की जा सकेगी नवसंकल्प संस्थान द्वारा आयोजित मॉक इंटरव्यू में शामिल होने बाबत नियम एवं शर्तें पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य है,पंजीयन फ़ोन नंबर 9516555627 में कराया जा सकता है

पंजीयन के पश्चात इंटरव्यू का समय, स्लॉट एवं ओरिएंटेशन क्लास की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी,पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क ओरिएंटेशन क्लास इंटरव्यू के पूर्व प्रदान करायी जायेगी।

अनुभवी शिक्षकों एवं चयनित सब-इंस्पेक्टरों द्वारा विशेष मार्गदर्शन अनुभवी पैनल(विशेष तौर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों) द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा. साक्षात्कार पश्चात व्यक्तिगत तौर पर प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए विशेष मार्गदर्शन एवं टिप दिए जायेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close