CG Political Mega Show-शाह पहुंचे, जारी करेंगे आरोप पत्र, नवा रायपुर में राहुल करेंगे युवाओं से संवाद

Shri Mi
4 Min Read

CG Political Mega Show/रायपुर। 2 सितंबर को छत्‍तीसगढ़ का सियासी पारा हाई रहने की संभावना है। कांग्रेस और भाजपा दोनों के दिग्‍गज नेता कल रायपुर में रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं। निर्धारित कार्यक्रम से करीब दो घंटें देर से शाह आज रात नौ बजे रायपुर पहुंच गए हैं। शाह कल साइंस कॉलेज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्‍याय में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। शाह सराईपाली भी सभा को संबोधित करेंगे। हालांकि शाह के सरायपाली पहुंचने से पहले ही वहां भाजपा को झटका लग गया है। कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी कल रायपुर आ रहे हैं। राहुल यहां नवा रायपुर में युवा मितान सम्‍मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान राहुल प्रदेश के युवाओं से सीधा संवाद करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा कार्यालय के अनुसार केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। शाह एयरपोर्ट से सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे, जहां वे प्रदेश के नेताओं की बैठक लेंगे। चर्चा है कि इस बैठक में प्रत्‍याशियों के नामों पर चर्चा होगी।

शाह 2 सितंबर को सुबह 11:00 बजे साइंस कॉलेज स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रदेश की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र पेश करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद 3 बजे अर्जुन्दा सरायपाली में जनजाति समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

सरायपाली में भाजपा नेत्री राखी चौहान ने पार्टी छोड़ दिया है। टिकट वितरण से नाराज चौहान ने आज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। चौहान पार्षद हैं। करीब सप्ताह भर पहले जिला पंचायत सदस्य श्याम तांडी ने 150 कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक इस्तीफा दिया था।

राजीव युवा मितान सम्मेलन में कल 02 सितम्बर को 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। ये शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे हैं। इस समारोह में लोकसभा सांसद राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे सहित मंत्रिमंडल के सदस्यगण शामिल होंगे। कार्यक्रम में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को अतिथियों द्वारा प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। युवा मितान सम्मेलन नवा रायपुर स्थित मेला स्थल में आयोजित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के 14580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापित पदों के विरुद्ध कल 10834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में बस्तर व सरगुजा संभाग के लिए 12489 व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के पदों में सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया। व्याख्याता की नियुक्ति के पश्चात मुख्यमंत्री निवास में 12 अगस्त 2023 को 232 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया था। इसी प्रकार शिक्षकों के विज्ञापित 5772 पदों में से 3449 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है। इनमें से 2000 अभ्यर्थियों को कल एक साथ नया रायपुर स्थित राजीव युवा मितान सम्मेलन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close