CG Train Cancel: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 11 ट्रेनें रद्द और दो ट्रेनें डायवर्ट, देखें लिस्ट

Shri Mi
3 Min Read

CG Train Cancel।छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक बार फिर मुसिबत बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से 11 ट्रेनें रद्द और दो ट्रेनें डायवर्ट की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताया जा रहा है कि SECR की ट्रेनें प्रभावित हैं। थर्ड लाईन कनेक्टिविटी व नॉन इंटर लॉकिंग के कारण 11 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के मध्य थर्ड लाइन का काम किया जाएगा। यहां देखें डायवर्ट और रद्द ट्रेनों की लिस्ट…CG Train Cancel

ये ट्रेनें हुई रद्द
(1)
A. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22647) दिनांक 03.01.2022 को रद्द रहेगी ।
B. कोचुवेली से प्रारंभ होने वाली कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22648) दिनांक 01.01.2024 को रद्द रहेगी ।

(2)
A. बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22619) दिनांक 02.01.024 तथा 09.01. 2024 को रद्द रहेगी ।CG Train Cancel
B. तिरुनेलवेली से प्रारंभ होने वाली तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22620) दिनांक 31. 12. 2023 तथा दिनांक 07.01.2024 को रद्द रहेगी ।

(3)
A. यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12251) दिनांक 09.01.2024 तथा दिनांक 14.01. 2024 को रद्द रहेगी ।
B. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12252) दिनांक 11.01.2024 तथा दिनांक 14.01. 2024 को रद्द रहेगी ।

(4)
A. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07051) दिनांक 30.12. 2023, दिनांक 06.01.2024 तथा दिनांक 13.01.2024 को रद्द रहेगी ।
B. रक्सौल से प्रारंभ होने वाली रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07052) दिनांक 02.01.2024, दिनांक 09.01.2024, दिनांक 16.01.2024 को रद्द रहेगी ।

(5)
A. पटना से प्रारंभ होने वाली पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03253) दिनांक 01.01.2024, दिनांक 03.01.2024, दिनांक 08.01.2024, दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी ।
B. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07255) दिनांक 03.01.2024 तथा दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी ।

(6)
दिनांक 05.01.2024 तथा दिनांक 12.01.2024 को सिकंदराबाद से प्रारंभ होने वाली सिकंदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07256) रद्द रहेगी।

दिनांक 31.12.2023 तथा 07.01.2024 को बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर मद्रास एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12851) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – रायपुर – लखौली – विजीनगरम -दुववाड़ा- विजयवाड़ा मार्ग से चलेगी।

दिनांक 01.01.2024 तथा 08.01.2024 को मद्रास से प्रारम्भ होने वाली मद्रास बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12852) अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा – -दुववाड़ा- विजीनगरम – लखौली – रायपुर- बिलासपुर मार्ग से चलेगी ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close