माइनिंग कार्रवाई में 27 के खिलाफ चालान…27 से अधिक वाहन जब्त…अवैध उत्खन और परिवहन करते पाए गए आरोपी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—खनिज विभाग की टीम नेरेत और अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मा्मले दर्ज किए है। साथ ही भारी भरकम चालानी कार्रवाई को भी अंजाम दिया है। खनिज अधिकारी डॉ. डीके मिश्रा ने बताया कि पिछले तीन दिनों की कार्रवाई में अवैध उत्खन औ परिवहन के कुल 27 मामले दर्ज हुए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

खनिज विभाग अधिकारी ने बताया कि माइनिंग की टीम ने पिछले तीन दिनों में ताबड़ताड़ कार्रवाई कर कुल 27 प्रकरण दर्ज किए हैं। इस दौरान कुल 27 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सभी गाड़ियों को जब्त कर स्थानीय थानों के हवाले किया गया है। 

डीके मिश्रा ने बताया कि तीनों की ताबड़ तोड़ कार्रवाई में खनिज विभाग की टीम ने जिले के अलग अलग स्थानों पर धावा बोला। रेत के अवैध  भण्डारण को जब्त किया है। साथ ही रेत का परिवहन करते  हाइवा ट्रक समेत ट्रैक्टर को जब्त किया है।

जोंधरा, मस्तूरी, दर्रीघाट,लावर,पोड़ी, कुदुदंड स्थित माँ तुलज़ा भवानी मंदिर के पीछे, कोनी समेत अन्य क्षेत्रों में कुल 23 प्रकरण दर्ज हुए हैं। इसमें रेत का भण्डारण और परिवहन भी शामिल है। इसके अलावा खनिज टीम ने  मामले मुरुम से भरे वाहनों को बरामद किया है। साथ ही 2 प्रकरण मिट्टी मामले में भी चालानी कार्रवाई की गयी है। 

खनिज अधिकारी के अनुसार टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। सूचना और स्व  संज्ञान को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है। अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। बहरहाल पकड़े कुल 27 प्रकरण में लाखों की चालानी कार्रवाई को जल्द से जल्द पुरा किया जाएगा।

close