Chhattisgarh-बदला मौसम का मिजाज,अगले दो दिनों तक कुछ इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई।मिली जानकारी अनुसार विदर्भ के ऊपर एक चकरी चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक द्रोणिका कोंकण से विदर्भ तक इसी ऊंचाई पर स्थित है।साथ ही प्रदेश में एक मजबूत हवा का अनियमित गति का क्षेत्र बना हुआ है जो 18 फरवरी तक बने रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के 17 और 18 फरवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।इधर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।छग के कवर्धा और गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिले में झमाझम बारिश की खबरें आ रही हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बारिश के कारण इन इलाकों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। जानकारी मिली है कि पेंड्रा से आगे अमरकंटक में भी जोरदार बारिश हो रही है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कई हिस्सों में बारिश लगातार जारी है। यहां से लगे अमरकंटक में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई है। कवर्धा जिले के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरे हैं। मौसम में आई अचानक तब्दीली ने किसानों को चिंतित कर दिया है। इस समय रवि फसल के रूप में लगाए गए दलहन और तिलहन ऐसे मौसम से नुकसान हो सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close