परिवर्तन ऐसा…बदल गयी कामकाज की संस्कृति…वेकोली प्रबंधन का कमाल…चर्चा कोल इण्डिया तक…राजस्व का भी हुआ मुनाफा

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर/ नागपुर—वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यानि वेकोली ने हमेशा से स्वच्छता को नीति के रूप में स्वीकार किया है। नीतियो पर अमल करते हुए इस समय वेकोली…स्वच्छता संस्कृति का नया इतिहास लिख रहा है। हमें खुशी है कि आज वेकोली का नाम कोल इण्डिया जगत में बहुत मान सम्मान के साथ लिया जाता है। यह बातें भारत सरकार की ‘Special Campaign-3.0’ अभियान के दौरान WCL के वरिष्ठ अधिकारियों ने कही।

कर्मचारियों ने किया वेकोली का नाम रोशन

वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड यानि वेकोलि में स्वच्छता को हमेशा से बहुत ही गंभीरता से लिया जाता रहा है। इस दिशा में वेकोलि ने समय-समय पर कई बार ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘स्वच्छ भारत’ जैसी मुहिम चलाकर कर्मियों के बीच स्वच्छता को संस्कृति के रूप में स्थापित करने का अभिनव प्रयास किया है। और आज हम दावा के साथ कह सकते हैं कि कोल इण्डिया जगत में वेकोली का नाम बहुत ही आदर के साथ लिया जाता है।

 वेकोली जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार की ‘विशेष मुहिम–3.0’ के तहत  वेकोलि में स्वच्छता अभियान को नया आयाम दिया गया है। मुहिम में नियमित साफ-सफाई के साथ स्क्रैप डिस्पोजल, शिकायतों का निराकरण, अनावश्यक फाइलों का निपटान समेत अन्य कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। प्रयासों का सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है।

सफाई अभियान और मुनाफा

विशेष मुहिम के तहत  वेकोलि ने कुल 33 विभिन्न जगहों को स्क्रैप डिस्पोजल के लिए पहचान किया है। सभी जगहों पर शीघ्रता से कार्य किए जा रहे हैं। अब तक 46 मिलियन टन स्क्रैप लोहा, 9450 लीटर अनावश्यक तेल, 181 पुराने टायर, 40 ख़राब बैटरीका स्क्रैप डिस्पोजल किया गया है। कंपनी के कुल 5599 वर्ग फूट जगह को साफ सुथरा किया गया है। जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि भी है।

स्क्रैप के विक्रय से वेकोली ने  32.52 लाख रूपए बतौर राजस्व का मुनाफा हुआ है। सभी जगहों पर सफाई को बरक़रार रखने समुचित टीम का गठन कर व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है। कर्मचारियों के प्रयास से स्क्रैप डिस्पोजल के साथ कार्यालयों के सौंदर्यीकरण कर वातावरण को खुशनुमा बनाने का अभिनव पहल चर्चा का विषय है।

लंबित मामलों की सफाई पर जोर

जनसम्पर्क अधिकारी ने जानकारी दिया कि मुहिम के तहत फाइलों के निपटान का महत्वपूर्ण कार्य आरंभ किया गया है। लंबित फाइलों की समीक्षा कर समुचित कार्यवाही को अंजाम  दिया जा रहा है। काग़ज़ी फाइलों के साथ ही ई-ऑफिस की 20,000 से अधिक फाइलों की समीक्षा और 9422 फाइलों में उचित कार्यवाही कर निपटान की प्रक्रिया को पूरा किया गया है।

शिकायतों का तत्काल निराकरण

शिकायतों के निराकरण का कार्य मुहिम का महत्वपूर्ण भाग है। मुहिम के तहत  वेकोलि में प्राप्त सभी प्रकार की शिकायतों पर कार्यवाही कर निराकरण किया गया है। पहल की वजह से अब न्यूनतम शिकायतें ही बाकी हैं। वेकोलि के कंपनी स्तरीय, सकारात्मक पहल से सभी कर्मियों में उत्साह है। कार्य में तेजी और आस-पास सफाई, स्पष्ट देखी जा सकती है। लगातार स्वच्छता  मुहिम से वेकोली के कर्मचारियों के कामकाज में अभूतपूर्व सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है।

close