बिलासपुर। नगरीय निकाय एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने गुरूवार को यहां तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड का निरीक्षण किया। भारी अव्यवस्था तथा गंदगी पाएं जाने पर तत्काल बस स्टैंड प्रभारी को मौके पर ही सस्पेंड करने के निर्देश सीएसआईडीसी के एमडी सुनील मिश्रा को फोन पर दिए तथा आर्डर की काॅपी घंटे भर में व्हाटसअप करने को कहा।
मंत्री अमर अग्रवाल के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।दरअसल मंत्री अमर अग्रवाल आज अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान भारी अव्यवस्था मिली तथा परिसर में पसरी गंदगी मिलने पर मंत्री भड़क गए,स्टैंड प्रभारी से के जवाब से असंतुष्ट मंत्री ने तत्काल सीएसआईडीसी के एमडी को फोन में तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए. साथ ही परिसर में मौजूद अतिक्रमण को जल्द हटाने एवं बेकार खड़ी बसों को परिसर से हटाने के निर्देश दिए।स्टैंड परिसर के भीतर सड़क बनाने के भी निर्देश भी मंत्री ने अधिकारियों को दिए, इसके अलावा मंत्री अमर अग्रवाल ने यात्रियों से भी बातचीत कर उनसे फीडबैक लिया।
हाईटेक बस स्टैंड की बदहाली देख भड़के मंत्री अमर अग्रवाल , अफसर को मौके पर ही किया सस्पेंड

Join WhatsApp Group Join Now