CM की ED को चिट्ठी : नान और चिटफंड घोटाले की जांच करने का आग्रह

Shri Mi
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को दो पत्र लिखे हैं। सीएम बघेल ने पिछली सरकार के कार्यकाल में सामने आए कथित नान घोटाला और चिटफंड घोटाले को लेकर यह पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र के माध्यम से कहा है कि, ईडी दोनों मामलों की जांच करे। मुख्यमंत्री ने इस मामले में कहा कि, नान मामले से जुड़े नेताओं के नाम की भी जांच हो। चिटफंड घोटाला कर ग्रामीणों का पैसा लूटा गया है। भाजपा के नेताओं ने जाकर चिटफंड दफ्तरों का शुभारंभ किया है। 6000 करोड़ की मनी लांड्रिंग हुई है। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं, हिमाचल चुनाव पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, हिमाचल में भाजपा की स्थिति बेहद खराब है। भाजपा के 21 बागी चुनाव मैदान में उतरे हैं। खुद प्रधानमंत्री को फोन कर बागियों को मैदान से हटने कहना पड़ रहा है, फिर भी बागी नहीं हट रहे हैं। इससे उनकी स्थिति समझी जा सकती है।

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल का बयान का एक और बयान सामने आया है। उपचुनाव के प्रत्याशी के नामों को लेकर हुई इस चर्चा में कुल 14 नाम आए हैं। सभी 14 नाम पूनिया जी को हमने दे दिया है। हाईकमान को अधिकृत किया है। इसमें निर्णय लेने के बाद जल्द प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close