छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य…बोले भूपेश बघेल…चिटफण्डियों की टूटी कमर…35 हजार 378 लोगों की लौटी मुस्कान..यह तो अभी शुरूआत

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
रायपुर— मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित निवास कार्यालय से चिटफण्ड कम्पनी निवेशकों को बटन दबाते ही खुशी का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही चिटफण्डियों की कमर भी तोड़ दिया है। सीएम ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार चिटफण्ड कम्पनियों को सांस नहीं लेने देगी। आने वाले समय में एक एक चिटफण्डियों को ना केवल पकड़ा जाएगा। बल्कि सम्पत्ति कुर्क कर पीड़ितों के खाते में डाला जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिलासपुर समेत सात जिलों के 35 हजार 378 निवेशकों के खाते में चार करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रूपया खाता में डाला। इस दौरान बिलासपुर के16 हजार 615 निवेशकों को 84 लाख 55 हजार 760 रूपया खाता में डाला। 
रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से जैसे ही प्रदेश के मुखिया कम्प्यूटर का बटन दबाया। तत्काल चिटफण्ड पीडितों के खाते में करोड़ों रूपया पहुंच गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चिटफंड में निवेश करने वाले बिलासपुर समेत 07 जिलों के 35 हजार 378 पीड़ित निवेशकों को 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रूपए की राशि बटन दबाकर उनके खातों में लौटाया है।
 इसमें बिलासपुर जिले के 16 हजार 615 निवेशकों की 84 लाख 55 हजार 760 रूपए की राशि भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि हमने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि चिटफण्ड कम्पनियों के ठगों से पीड़ितों को एक एक पाई लौटाएंगे। कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। निवेशकों को उनकी गाढ़ी कमाई लौटाएंगे। आज सरकार ने किए गये वादों को पूरा किया है। लेकिन अभी यह शुरूआत है।
 बिलासपुर स्थित कलेक्टर कार्यालय में पीड़ितों ने आन लाइन मुख्यमंत्री से संवाद किया। निवेशकों में इस दौरान भारी खुशी देखने को मिला। न्याय योजना कार्यक्रम में जिला कार्यालय से कलेक्टर संजीव कुमार झा, एडीएम आर.ए. कुरूवंशी, कांग्रेस नेता विजय केशरवानी समेत पीड़ित चिटफण्ड हहितग्राही वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया। उन्होने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों को छोड़ने वाली नहीं है। एक एक ठगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मैंने आपसे वादा किया था कि गरीबों के साथ ठगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आपके खून-पसीने की कमाई लूटने वाली एक एक चिटफंड कंपनियों को ना केवल पकड़ा जाएगा। बल्कि उनकी सम्पत्ति कुर्क कर पीड़ितों को लौटाया जाएगा।
हमने चिटफंड कंपनियों से निवेशकों की राशि लौटाने को लेकर कार्ययोजना तैयार किया है। इस पर अमल के लिए समयसीमा निर्धारित किया है। अधिकारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।  फर्जी कंपनियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि निवेश करने वालों को उनका पैसा वापस दिलाया जाएगा। यह तो अभी शुरूआत है।
मुख्यमंत्री ने दुहराया कि देश में छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जो चिटफंड कंपनियों के ठगी के शिकार निवेशकों को उनका पैसा वापस दे रहा है। कार्यक्रम में बिलासपुर से राजकुमार साहू ने मुख्यमंत्री से बातचीत किया। राजकुमार ने बताया कि उस पिता की सेवानिवृत्ति के बाद मिली राशि साढ़े 8 लाख रूपये  चिटफंड कंपनी में लगाई थी। रकम डूबने के बाद  उम्मीद नहीं थी कि पैसा वापस होगा। लेकिन सरकार के प्रयासों से आज 13 हजार रूपये वापस मिले है। उम्मीद है कि आगे भी मुझे और राशि मिल जाएगी।
बिटकुली की सरस्वती देवी ने बताया कि एक एकड़ जमीन बेचकर 11 लाख रूपये राशि चिटफंड कंपनी में लगाई थी। 20 हजार रूपये की राशि वापस मिली है। मुझे उम्मीद थी कि भूपेश बघेल के प्रयास से पैसा जरूर वापस होगा। इस दौरान सबी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी जाहिर किया। 
close