Chhattisgarh News: वोटिंग से एक दिन पहले कांकेर-नारायणपुर-मानपुर बंद का ऐलान

Shri Mi

Chhattisgarh News। Kanker जिले में 16 अप्रैल को हुई मुठभेड़ में 15 महिला समेत कुल 29 नक्सली मारे गए। अब नक्सल संगठन ने सभी की मौत का जिम्मेदार भाजपा सरकार को बताया है। साथ ही धमकी दी है कि सभी भाजपा नेताओं को वे जल्द ही जन अदालत लगाकर सजा देंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Chhattisgarh News।नक्सलियों का कहना है कि मुठभेड़ में पुलिस ने उनके 29 साथियों की हत्या की है। इसी के विरोध में उन्होंने 25 अप्रैल को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, kanker और नारायणपुर जिला बंद करने का ऐलान किया है। नक्सलियों की उत्तर सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता मंगली ने प्रेस नोट जारी किया है।

जिसमें kanker के छोटे बेठिया के कलपर-आपाटोला में मारे गए अपने 29 साथियों के नामों की सूची जारी की है। मंगली ने प्रेस नोट में कहा है कि अपने सुरक्षित ठिकाने पर हमारे साथी थे, लेकिन किसी ने साथियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को दे दी।

पुलिस के मुताबिक kanker एनकाउंटर में मारे गए 29 माओवादियों की पहचान कर ली है। उनके मुताबिक 10 माओवादी मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ (MMC) जोनल कमेटी और 14 PLGA formation के पाये गए हैं।

जिसके बाद करीब 2 बजे पुलिस ने चारों तरफ से हमारे साथियों को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग की। मंगली ने कहा कि हमारे 12 साथी मुठभेड़ में मारे गए। 3 बजे मुठभेड़ खत्म हो गई थी, तब कुछ साथी घायल और निहत्थे थे। उन्हें भी बाद में पकड़कर पुलिस शहीद स्मारक के पास ले जाकर हत्या कर दी। 6 बजे तक रुक-रुक कर गोलियां चलीं, जिसमें अन्य 17 को मारा गया। इस घटना में 29 नक्सलियों की मौत हुई है।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार कांकेर मुठभेड़ के विरोध में नक्सलियों ने 25 अप्रैल को तीन जिलों में बंद का ऐलान किया है। उन्होंने यहां व्यापारिक प्रतिष्ठानों और यात्री बसों को नहीं चलाने की धमकी दी है। उन्होंने एंबुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहन चलाने पर रोक नहीं लगाई है। वहीं 26 अप्रैल को कांकेर लोकसभा में वोटिंग भी होनी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close