Chhattisgarh Weather: नए वेदर सिस्टम से बदला मौसम, अगले दो दिनों में कुछ इलाको में बारिश की संभावना,जानें IMD का ताजा अपडेट

Shri Mi

Chhattisgarh Weather, IMD Alert।छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। आज फिर तापमान में गिरावट देखने को मिली है। न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं अगले दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का आसार है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Chhattisgarh Weather। आपको बता दें कि गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश भर प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। वहीं लगातार ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा।

इन दिनों शहरी क्षेत्रों में ठंड काफी कम हो गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रा में ठंड का प्रभाव अभी भी बना हुआ है।Chhattisgarh Weather

वही राजस्थान को देखे  जैसलमेर-जोधपुर तक बनी एक ट्रफ लाइन के चलते राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज 7 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रहेगा लेकिन उत्तरी राजस्थान में ठंड का असर देखा है।कही कहीं बारिश होने की भी संभावना है। IMD Alert

आगामी दो-चार दिन में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट तो दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ, टोंक, बूंदी, कोटा और बारां जिले के आसपास हल्की बारिश होने की संभावना है, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

तापमान में परिवर्तन के साथ सर्द हवाओं के कारण आगामी दो तीन दिन तक ठंड का असर रहेगा।आगामी चार पांच दिन में मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close