Aaj ka Mausam: हल्की बारिश के साथ एक बार फिर ठंडी हवाओं की वापसी,जाने कैसा रहेगा Weather

Shri Mi
3 Min Read

Aaj ka Mausam। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा है और दिन में तो अच्छी धूप खिल रही है. अगर आप मान रहे हैं कि अब ठंड की विदाई हो गई है, तो ऐसा नहीं है. बुधवार को राजधानी में हवाओं की गति तेज थी और धूप के बावजूद भी लोगों को सिहरन होती रही.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Aaj ka Mausam।मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि हल्की बारिश के साथ एक बार फिर ठंडी हवाओं की वापसी होगी. अगले सप्ताह तक लोगों को ठंड से पूरी तरह से राहत मिलने का अनुमान नहीं है.

हालांकि, तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होगी और अगले कुछ दिनों के बाद धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगेगा. 13 फरवरी के लिए आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather) में नजर आ रहा है. धूप के बाद भी तेज हवाएं चल रही हैं, लेकिन ठिठुरन वाली ठंड से अब राहत मिल गई है. बुधवार को हवाओं की रफ्तार 10 से 24 किलोमीटर के आसपास रही. कभी-कभार कुछ जगहों पर यह 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से भी चली. हालांकि, ठंडी हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान अब भी सामान्य से कम ही बना हुआ है. Aaj ka Mausam

बुधवार को अधिकतम तापमान महज 20.7 डिग्री रहा और यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री पर सिमट गया और यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. दिल्ली के रिज इलाके में हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिली थी. मौसम विभाग के अनुसार अब गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी। इनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. हवाओं की गति कुछ विशेष हिस्से में बढ़कर 35 किमी. प्रति घंटे तक भी जा सकती है. Aaj ka Mausam

मौसम विभाग का अनुमान है किशुक्रवार से हवाओं की रफ्तार कम होगी और वीकेंड पर दोपहर के वक्त तेज चमकती धूप निकल सकती है. शुक्रवार को हवाओं की रफ्तार कम होकर 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. अधिकतम तापमान बढ़कर 23 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रह सकता है. 13 फरवरी को पहाड़ों पर बन रहे एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश होगी, लेकिन उसके बाद से तापमान तेजी से ऊपर जाने लगेगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close