Chia Seeds Benifits: चिया सीड्स के उपयोग से ऐसे कम होगा वजन

Shri Mi
2 Min Read

Chia Seeds Benefits: आजकल वजन बढ़ने की समस्या से हर आदमी परेशान है। वजन बढ़ने के कारण लोगों को कई समस्याएं भी झेलनी पड़ती है। ऐसे में आपको समय रहते ही वजन को कंट्रोल करने के उपाय किए जाने चाहिए। आपको डाइट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आपको अपने डाइट में ऐसे फूड को शामिल करना चाहिए जो कि वजन को कंट्रोल करने में मदद करता हो। इसके लिए आपको चिया सीड्स (Chia Seeds) का सेवन करना चाहिए।

चिया सीड्स(Chia Seeds) में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, ओमेग 3 फैटी एसिड और जिंक जैसे कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो कि वजन को नियंत्रित किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि चिया सीड्स का सेवन किसके साथ कर सकते हैं।Chia Seeds Benefits

चिया सीड्स (Chia Seeds) इस्तेमाल आप सब्जी और खीर में मिलाकर कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। इसको नियमित रूप से सेवन करने से वजन को कम करने में मदद मिलती है।

चिया सीड्स का इस्तेमाल आप सलाद के भी साथ कर सकते हैं। जैसे टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा, आदि के साथ चिया सीड्स का सेवन करने से वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।Chia Seeds Benefits

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आप चिया सीड्स का इस्तेमाल दही चावल के साथ कर सकते हैं। यह वजन को नियंत्रित करने में काफी मददगार साबित होता है।

चिया सीड्स का सेवन आप कॉर्नफ्लैक्स और ओट्स के भी साथ कर सकते हैं। ओट्स का सेवन वैसे भी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है। वहीं अगर आप चिया सीड्स को मिलाकर कर सकते हैं तो यह आपके लिए और भी फायदेमंद साबित होती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close