मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने कलेक्टर को दिया आयुष्मान कार्ड

Shri Mi
2 Min Read

रामनुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में 01 अगस्त से 15 अक्टूबर तक “आपके द्वार आयुष्मान” भारत अभियान के तृतीय चरण का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर विजय दयाराम के.ने विकासखण्डों में प्रचार-प्रसार करने हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कलेक्टर को आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया है कि जिले में 7 लाख 38 हजार 343 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने हेतु लक्ष्य रखा गया है, लक्ष्य के अनुरूप कुल 4 लाख 38 हजार 13 आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है, जिसके अनुसार अब तक जिले में 59.34 प्रतिशत राशन कार्डधारी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन किये जा चुके हैं, किन्तु शेष छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन अभी नहीं किया जा सका है,उन्हें तृतीय चरण में आपके द्वार आयुष्मान भारत अभियान में पंजीकृत किया जायेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले के 7 हजार 60 विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 6 हजार 69 परिवारों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कर लिया गया तथा 991 परिवारों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन इस अभियान में किया जायेगा। इस अवसर संयुक्त कलेक्टर एच.एल.गायकवाड़, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close