मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों की ली बैठक, कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

उत्तर बस्तर कांकेर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के कमिश्नर एवं कलेक्टर की बैठक लेकर जनहित में कार्य करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने आवश्यक निर्देश दिए। राजधानी में आयोजित इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं श्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है, जिसे राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सुशासन दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम में किसानों को बोनस राशि का वितरण किया जाना है। इसके लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केबिनेट की पहली बैठक में राज्य के 18 लाख हितग्राहियों को पक्का आवास देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने एवं राजस्व संबंधी अन्य कार्यों में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इसलिए राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में कानून व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। साथ उन्होंने अवैध शराब, जुआ सट्टा जैसे सभी अपराधों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में एडीएम श्री एस. अहिरवार, जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल एवं सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे शामिल हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close