मुख्यमंत्री की कुशल रणनीति,सरकार की जनहितकारी योजनाओं को मिली जीत..केशरवानी ने कहा..असली को जनता ने दिया विकास की कमान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी ने मरवाहिी उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर की है। केशरवानी ने कहा कि मरवाही जीत का सारा श्रेय भूपेश सरकार की विकासपरक योजनाओं को जाता है। जीत में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का सर्वाधिक योगदान है। अब मरवाही का तेजी से विकास होगा।
 
                विजय केशरवानी ने मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मेहनत, कुशल नेतृत्व के साथ रणनीति और सकार की विकासपरक योजनाओं को दिया है। केशरवानी ने कहा कि भूपेश बघेल ने  छत्तीसगढ़ में  कांग्रेस सरकार बनते ही गरीब , किसान और मजदूर के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्यवयन किया। मुख्यमंत्री ने जो कहा मात्र दो साल में कर दिखाया।
 
                मरवही की जनता ने कांग्रेस सरकार के ऊपर विश्वास किया। यही  विश्वास आज मरवाहि में कांग्रेस प्रत्याशी के.के.ध्रुव को भारी मतों के जीत का कारण बना है। 15 सालो तक बीजेपी की सरकार ने मरवाही विधानसभा की जनता से धोखा किया है। लेकिन भूपेश ने सरकार बनाते ही मरवाही के विकास को प्राथमिकता से लिया। मात्र दो साल के अंदर जीपीएम जिला बनाकर विकास की बुनियाद को मजबूत किया है। 
 
          उपचुनाव में गौरेला पेंड्रा मरवाहिी की जनता ने ठगी करने वालों को जवाब दिया है। असली आदिवासी को जीताकर क्षेत्र के विकास का जिम्मा कांग्रेस सरकार के हाथों में दिया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now
close