गरांजी स्थित परीयना कोचिंग सेंटर में बच्चे सवारेंगे अपना भविष्य,16 जून से प्रारंभ होगी कोचिंग

Shri Mi
2 Min Read
नारायणपुर- जिले के छात्रों को अपने भविश्य मेडिकल एवं इंजिनियरिंग के क्षेत्र में सवारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी प्रतिब्धता के साथ सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किया जा रहा है। प्रयासों की इसी कड़ी में नारायणपुर के एडुकेशन हब गरांजी मे जिले के 10वीं टॉपर ऐसे 100 बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है, जो इंजिनियरिंग एवं मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करना चाहते है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके लिए जिला खनिज न्यास संस्थान एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सौजन्य से यह निःशुल्क आवासीय कोचिंग व्यवस्था जिले के बच्चों के लिए की गई है। इस कोचिंग सेंटर में 16 जून से कोचिंग प्रारंभ किया जाएगा। इस कोचिंग सेंटर मे देश के अच्छे कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों द्वारा कोचिंग दी जाएगी। यह व्यवस्था 2 वर्शो के लिए की गई है। इसमें कुल 100 बच्चें कोचिंग का लाभ उठाकर अपने भविश्य सवारंेगे। कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने आज गरांजी स्थित परीयना कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होने यहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव विशेश रूप से उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहां की गई व्यवस्थाओं को देखा और कमियों को दूर करने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यहां जो टूट फूट हुई है उसका मरम्मत करा लंे।

इसके अलावा उन्होने कुछ सामग्री बदलने के भी निर्देश दिये। इस कोचिंग सेंटर मे बच्चों के लिए स्थापित प्यूरिफायर एवं कुछ कुर्सी टेबल बदलने के लिए कहा। साथ ही बच्चों के आवासीय कक्षों निर्मित आलमारी में दरवाजा लगाने और सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होने किचन मे सभी खाद्य सामग्री को कंटेनर में रखने के निर्देश दिये ताकि उन्हे कीडे़ इत्यादि से सुरक्षित रखा जा सके। इसके अलावा कोचिंग आने वाले बच्चों के लिए सुबह जागने से लेकर रात्रि सोने तक टाईम टेबल बनाने के निर्देश दिये। साथ ही इस केन्द्र में हॉर्ल्टीकल्चर विभाग द्वारा फूलदार एवं फलदार पौधे लगाने के भी निर्देश दिये।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close