EVM के प्रारुप से बाल संसद निर्वाचन सम्पन्न

Shri Mi
4 Min Read

जशपुर।छ.ग.शासन की अनुपम योजना बस्ता मुक्त शनिवार के तहत विकासखंड मनोरा जिला जशपुर के पूर्व माध्यमिक शाला डुमरटोली में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम का मॉडल बना उसी पर मतदान कराकर बाल संसद निर्वाचन संपन्न कराया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस चुनाव में बाल प्रधानमंत्री, बाल वित्त मंत्री ,बाल कानून मंत्री, बाल खेल मंत्री,एवं बालिका कल्याण मंत्री (बालिकाओं के लिए आरक्षित) का चयन किया गया इसके पूर्व विद्यालय के दो बाल मंत्री कृषि मंत्री एवं बाल स्वास्थ्य सांस्कृतिक मंत्री निर्विरोध चुने गए हैं.

ईवीएम मशीन का मॉडल माध्यमिक शाला डुमरटोली के शिक्षकों के द्वारा बनाया गया था ईवीएम की जानकारी बच्चों तक हो उन्हें यह मालूम हो कि यह कैसा होता है इसका उपयोग कब और कैसे होता है ?

इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतू गणित विज्ञान क्लब प्रभारी सत्यदीप प्रसाद एवं संजीव यादव के द्वारा यह ईवीएम का माडल बनाया गया था, इसमें सभी छात्र प्रत्याशियों के नाम एवं चुनाव चिन्ह छपे हुए थे मतदाता छात्रों के लिए मत पत्र का प्रारूप छपा हुआ था।

जिस पर छात्रों के नाम एवं चुनाव चिन्ह अंकित थे चुनाव प्रक्रिया को और मूर्त रूप प्रदान करने हेतु अन्यत्र विद्यालय प्रा.शा.बेलटोली के शिक्षक खेंटूराम महतो को ऑब्जर्वर, संजीव यादव को मतदान अधिकारी क्रमांक 1,श्रीमती मंत्री बाई को मतदान अधिकारी क्रमांक 2,सत्यदीप प्रसाद को मतदान अधिकारी क्रमांक 3, किरण राम महारथी को पीठासीन अधिकारी बनाया गया था।

जिन्होंने चुनावी प्रक्रिया के तर्ज पर मतदाता सूची अनुसार नाम देखना पुकारना, मत पत्र जारी करना एवं तर्जनी अंगुली पर कालीस्याही लगाने का कार्य किए मतदाता बच्चे मतपत्र पर अपनी इच्छा अनुसार मत देकर उसे ईवीएम मशीन में डाल रहे थे।

अंत में सभी बच्चों के समक्ष ईवीएम मशीन को खोला गया मतपत्र की गिनती की गयी और परिणाम बताए गए परिणाम घोषणा के समय प्रधान पाठक प्रवीण कुमार पाठक ने बच्चों को यह कहा गया कि यह चुनाव हार जीत के लिए नहीं हुआ है इस चुनाव में सभी विजयी हुए है जिन्हें ज्यादा मत प्राप्त हुआ है वे मंत्री बनेंगे और जिन्हें कम मत मिला है वे बाल उपमंत्री बनेंगे यह प्रक्रिया सिर्फ चुनावी प्रक्रिया को समझने के लिए आयोजित किया गया था।

बाल संसद गठन के संदर्भ में प्रधान पाठक प्रवीण कुमार पाठक एवं प्रभारी किरण राम महारथी ने बताया कि बाल संसद में प्रत्येक बच्चों को जोड़ा जाएगा निर्विरोध निर्वाचित बाल मंत्रियों के साथ विद्यालय में बाल प्रधानमंत्री,बाल उप प्रधानमंत्री,बाल संसद अध्यक्ष,बाल कृषि मंत्री, बाल स्वास्थ्य सांस्कृतिक मंत्री, बाल वित्तमंत्री, बाल कानून मंत्री, बाल खेल मंत्री एवं (विशेष ) बालिका कल्याण मंत्री, स्कूल में कुल दस पदाधिकारी निर्वाचित सदस्यों के साथ छै-छै सहयोगी सदस्य छात्र होंगे इस तरह विद्यालय के सभी छात्र बाल संसद से जुड़कर कार्य करेंगे।

इस नवाचार का उद्देश्य बच्चों के समूह में कार्य करने की भावना क्षमता का विकास नेतृत्व क्षमता का विकास,अभिव्यक्ति क्षमता का विकास एवं इवीएम मशीन की जानकारी प्रदान करना है.

चुनाव प्रारंभ होने के पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पटेल एवं मनोज कुमार चौहान प्राचार्य शैला ने विद्यालयों में हो रहे बस्तामुक्त गतिविधियों का अवलोकन करने हेतु विद्यालय का आकस्मिक अवलोकन किए यहां संचालित चुनावी गतिविधियों को देखकर विद्यालय के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह चुनाव प्रक्रिया बच्चों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने में सरल बना देंगे।

विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बनाए डमी ईवीएम मशीन की तारीफ करते हुए कहा इस तरह का आयोजन सभी विद्यालयों में किया जाना चाहिए ताकि हमारे विकासखंड मनोरा के सभी छात्र विद्यालय के प्रति आकर्षित हो बच्चे नियमित विद्यालय जाएं तथा वे अच्छे से पढ़ें समझें जिससे हमारे छात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close