वेतन विसंगति को लेकर सिम्स के डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।वेतन विसंगति को लेकर सिम्स के संविदा डाक्टरों ने सोमवार को परिसर में एकजुट होकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने आगे विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। समान पद और सम्मान योग्यता वाले रायपुर के जेएन मेडिकल कॉलेज में संविदा अनुबंधित चिकित्सकों की वेतन वृद्धि 1 जनवरी 2021 से प्रभावी कर दी गई है। इधर सिम्स में यह नहीं किया गया है। जिससे रोष की स्थिति है। सिम्स के संविदा डॉक्टरों का कहना है कि स्टाफ की कमी होने के कारण उन्हें कोविड19 ड्यूटी की वजह से कई बार शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। कई डॉक्टरों ने संक्रमित भी हो जा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बावजूद उन्हें वेतन विसंगति का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि अन्य राज्यों की तरह कोरोनावायरस डॉक्टरों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाए। डॉक्टरों ने कहा कि वेतन विसंगतियों को दूर कर वेतन वृद्धि करने और कोविड ड्यूटी का अतिरिक्त कार्यभार होने के कारण प्रोत्साहन राशि देने की मांग पिछले 4 महीने से कर रहे हैं।लेकिन अभी तक शासन की ओर से सकारात्मक और संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया है। जो चिंता का विषय है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close