ED और IT की कार्रवाई को लेकर CM Bhupesh ने लगाए आरोप,BJP पर साधा निशाना

Shri Mi
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ 104 पन्नों का आरोप पत्र जारी किया। इस आरोप पत्र को लेकर CM Bhupesh ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के आरोप पत्र पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को ही भरोसा नहीं है। सीएम ने कहा कि मैंने सोचा था कि उसका जवाब दूंगा, लेकिन जब BJP  कार्यकर्ताओं को ही इस पर भरोसा नहीं है, इसलिए उसका जवाब देने का कोई औचित्य नहीं बनता।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इतवार  को रायपुर में कांग्रेस की दो बड़ी बैठक आयोजित की गई। पहले PCC विस्तारित कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, इस बैठक में पीसीसी के नवनियुक्त पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल और दीपक बैज और कॉर्डिनेटर भी मौजूद रहे।

दूसरी बैठक में जाने से पहले सीएम भूपेश ने BJP के आरोप पत्र को लेकर यह बयान दिया। इसके साछ ही सीएम ने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी।वहीं भ्रष्टाचार करने वालों को उल्टा लटका कर सीधा करने वाले अमित शाह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कार्रवाई के नाम पर गुंडागर्दी हो रही है।

ED और IT के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर डरा रहे हैं, कार्रवाई के दौरान मारते हैं, पीटते हैं, पेपर पर हस्ताक्षर नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।

प्रदेश में सट्टेबाजी के मामले में सीएम ने कहा कि हमने सट्टे और महादेव एप के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है। हमने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है, ED जांच कर रही है, लेकिन उसके बाद भी आज तक वो एप बंद क्यों नहीं हुआ। एप को बंद करने का काम केंद्र सरकार को करना है, लेकिन केंद्र सरकार सट्टे पर 28 पर्सेंट टैक्स ले रही है। वहीं होल सेल मार्केट को लेकर सीएम ने कहा कि रायपुर में बहुत जल्दी होलसेल कॉरिडोर का शुभारंभ होगा, एशिया का सबसे बड़ा मार्केट बनेगा जो​ कि 1 हजार एकड़ में मार्केट बनेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close