कलेक्टर डॉ. मित्तर ने लिया राहुल के स्वास्थ्य का जायजा,मन बहलाने दी पेंटिंग सामग्री व कहानियों की किताबें

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर/कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर आज अपोलो अस्पताल का दौरा कर राहुल साहू के स्वास्थ्य का जायजा लिया। डॉ मित्तर आज ही अवकाश के बाद बिलासपुर पहुंचे हैं। राहुल साहू को बोरवेल के गड्ढे से रेस्क्यू करने के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अपोलो अस्पताल में बेहतर इलाज कराया जा रहा है। उनको अस्पताल में भर्ती हुये पांच दिवस हो चुके हैं। उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। स्वास्थ्य के तमाम सूचकांक सामान्य हो रहे हैं। स्वयं होकर अब बिस्तर में बैठ भी जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

परिजनों एवं आगंतुकों की भावनाओं और इशारों पर मुस्कान भरी प्रतिक्रिया भी दे रहा है। डॉक्टरों ने उम्मीद जतायी कि एक सप्ताह में राहुल पूरी तरह स्वस्थ हो जायेगा। कलेक्टर डॉ मित्तर ने राहुल के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने राहुल का मन बहलाने के लिए के लिए पेण्टिंग सामग्री एवं बच्चों की कहानियों से संबंधित पुस्तकों के सेट भी भेंट किये। उन्होंने राहुल की माता और परिजनों से भी मुलाकात कर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने उनसे घटना की विस्तृत वृत्तांत भी सुनी। इस अवसर पर अपोलो अस्पताल के प्रमुख डॉ. मनोज नागपाल, इलाज कर रहे प्रमुख डॉक्टर डॉ. सुशील कुमार एवं डॉ. इंदिरा मिश्रा, पीआरओ देवेश गोपाल सहित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन और सहायक संचालक शिक्षा श्री संदीप चोपड़े उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close