ओबीसी चयनित शिक्षकों का हंगामा, सरकार से लगाई गुहार

Shri Mi
2 Min Read

भोपाल।ओबीसी चयनित शिक्षकों ने सोमवार को अपनी भर्ती को लेकर लोक शिक्षण संचनालय में जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और हंगामा किया, ओबीसी चयनित शिक्षकों का आरोप है कि 2018 की भर्ती के ओबीसी चयनित शिक्षक 21 मार्च 2022 डीपीआई में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार ने सभी वर्गों को जॉइनिंग दे दी सिर्फ ओबीसी को छोड़कर, उनका आरोप है कि आज 92 दिन हो गए, पर अभी तक सरकार ने सुध तक नहीं ली और अब यह शिक्षक इतना थक चुके है कि इन्होंने सरकार से इच्छामृत्यु तक के लिए गुहार लगा दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ओबीसी चयनित शिक्षकों का आरोप है कि इतनी बड़ी सरकार है इतने बड़े संसाधन है लेकिन क्या ओबीसी के लिए सरकार के पास इतना टाइम भी नहीं कि हम लोगों को एक बार सुन ले, हम लोगों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है, आज हम लोगों के परिवार का भविष्य भी गर्त में है, सामाजिक ताना सहना पड़ता है, मान प्रतिष्ठा तार-तार हो गई है, तिल तिल हम ओबीसी शिक्षक रोज मर रहे हैं, पानी सिर के ऊपर हो गया है अब हम लोग सरकार से मांग करते हैं, या तो सरकार सम्मानजनक जॉइनिंग दे नहीं तो इच्छा मृत्यु दे। करीबन 90 दिन से भी ज्यादा समय से लोक शिक्षण संचनालय के सामने यह शिक्षक धरने प्रदर्शन पर बैठे है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close