कलेक्टर ने शहर में अवैध होर्डिंग्स हटाने के दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सिन्हा ने एजेण्डावार विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल हाईवे में सीआईटी, ट्रांसपोर्ट नगर एवं बायपास मार्ग में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। फरहद चौक में हाई-मास्क लाईट लगाने एवं निश्चित मार्ग का निर्धारण डिवाईडर आदि के लिए नगर निगम तथा मेडिकल कालेज के पास सर्विसलेन बनाने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए। शहर में आवारा मवेशियों को रोड से हटाने नगर निगम के काऊकेचर  का उपयोग करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शहर में अवैध पार्किंग के लिए नगर निगम तथा पुलिस के संयुक्त दल का गठन कर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मोहारा पुल तथा खैरागढ़ मार्ग में सड़क किनारे झाडिय़ों की साफ-सफाई होनी चाहिए। उन्होंने शहर में अवैध होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने कार्य करें। हाई स्पीड गाडिय़ों की रफ्तार को कम करने के लिए लगातार कार्रवाई करें। आरटीओ प्रभारी यशवंत यादव ने शहर में ब्लैक स्पाट की पहचान, होर्डिग्स, सड़कों पर यातायात संकेतक चेतावनी सहित अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम मुकेश रावटे, यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close