Board Exam की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

Board Exam:कलेक्टर अजीत वसन्त ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार बैठक के ऐजेण्डे में शामिल प्रकरण एवं पत्रों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने सर्व प्रथम मार्च से प्रारंभ होने वाले बोर्ड परीक्षाओं के लिए की गई व्यापक व्यवस्था एवं परीक्षा केन्द्रों के लिए नियुक्त अधिकारियों की ड्यूटी की जानकारी चाही और आवश्यक निर्देश दिये। वहीं उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला में जिलाधिकारी और ब्लाक स्तर में ब्लाक स्तरीय अधिकारी आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सोमवार को अपने मुख्यालय कार्यालय में स्वयं उपस्थित रहकर आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनशिकायत के लंबित आवेदनों की जानकारी लेते हुए उनका निर्धारित समय सीमा में तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जन चौपाल कार्यक्रम मे प्राप्त आवेदनों के निराकरण, आयुश्मान अभियान, खरीफ विपणन वर्श 2022-23 में खरीदी केन्द्रों के मिलान, रूरल इन्डस्ट्रियल पार्क के क्रियान्वयन, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत समस्त पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का शत प्रतिशत आधार सिडिंग, ग्राम कलमानार के आश्रित पारा करकानार एवं सुलेंगा में नवीन हैण्डपंप की स्वीकृति सहित अन्य प्रगतिरत निर्माण कार्यो जैसे विषयों पर जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गये।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश कुमार ध्रुव, अपर कलेक्टर अभिशेक गुप्ता, एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, श्री रामसिंग सोरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भोयर, उप संचालक कृशि श्री बीएस बघेल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रविकांत ध्रुवे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन  अजय चौधरी के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही बैठक में राश्ट्रीय तंबाखू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समनवयक समिति के तहत् शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तंबाखू निशेध कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। इस संबंध मे कलेक्टर द्वारा सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों तथा शालाओं में निर्धारित दूरी पर ध्रुमपान निशेध संबंधी बोर्ड लगवाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close