CG News:मोबाइल ढूंढने लाखों लीटर पानी बहाने का मामला, कलेक्टर ने जारी किया अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस

Shri Mi
1 Min Read

कांकेर।फूड इंस्पेक्टर के मोबाइल ढूंढने के लिए डैम से हजारों लीटर पानी बहाने के मामले में कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने कार्यवाइ की है।मिली जानकारी अनुसार कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इस मामले में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इस मामले में 24 घंटे के भीतर अनुविभागीय अधिकारी से जवाब मांगा है।

कलेक्टर ने अपने नोटिस में कहा है कि मीडिया में जो बयान आरसी धीवर ने दिया है, उसके मुताबिक खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को मोबाइल ढूंढने के लिए परलकोट जलाशय से लाखों लीटर पानी खाली कराने की मौखिक अनुमति दी गयी थी। बिना उ्च्चाधिकारियों की अनुमति के ही डैम से पानी खाली कराने को कदाचार मानते हुए कलेक्टर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close