27 युवाओं को निजी कम्पनियों में चयन होने पर कलेक्टर ने प्रदान किया नियुक्ति प्रमाण पत्र

Shri Mi
2 Min Read

मुंगेली/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज जिले के 27 बेरोजगार युवाओं को विभिन्न निजी कम्पनियों में चयन होने पर नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर राहुल देव, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष  हेमेन्द्र गोस्वामी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने इन युवाओं को जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘‘आकांक्षा प्लेटफार्म सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’’ के अंतर्गत नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इसके अलावा कार्यक्रम में अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम द्वारा 05 स्व सहायता समूह की 79 महिलाओं को 10 हजार रूपए के मान से 07 लाख 90 हजार रूपए की अनुदान राशि व 32 लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया।

इसी तरह खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग व जिला उद्योग केन्द्र द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत 09 बेरोजगार युवाओं को रोजगार सृजन हेतु 20 लाख रूपए से अधिक की राशि का ऋण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, कृषि उपज मंडी बोर्ड मुंगेली के अध्यक्ष आत्मासिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य  एजाज खोखर, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण की सदस्य रत्नावली कौशल, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य  प्रभु मल्लाह सहित अन्य गणमान्य नागरिक, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो (आईएएस), जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय और संबंधित विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close