जिले में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

Shri Mi
3 Min Read

रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी)कलेक्टर विजय दयाराम के.ने जिले में बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैय्या कराने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की शत्-प्रतिशत् उपस्थिति,रिक्त पदों की पूर्ति, बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु कार्ययोजना तैयार करने, स्वामी आत्मानंद स्कूलों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अध्ययनरत कर्मचारियों की स्थिति, गणवेश व पाठ्य सामग्री तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को शत्-प्रतिशत् जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले में संचालित स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व शाला प्रवेश की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षक विहीन तथा एकल शिक्षकीय स्कूलों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले का कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं होना चाहिए, साथ ही एक शिक्षकीय स्कूलों में रिक्त पदों के अनुरूप शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में 90 प्रतिशत् से कम परिणाम देने वाले स्कूलों की जानकारी लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अच्छा परिणाम देने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, साथ ही विभाग के अधिकारियों से स्कूलों का सतत् मॉनिटरिंग करने को कहा।

कलेक्टर ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय की स्थिति की जानकारी ली तथा उसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने स्कूलों के शौचालय की स्थिति की जानकारी लेते हुए मरम्मत योग्य शौचालयों को शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्कूली छात्र-छात्राओं को जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र की विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को 31 जुलाई 2022 तक शत्-प्रतिशत् छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम स्कूलों में दर्ज छात्र-छात्राओं, पदस्थ शिक्षकों की स्थिति तथा शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय रिक्त पदों की जानकारी ली तथा सभी रिक्त पदों हेतु शीघ्र विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा।

कलेक्टर ने सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को आगामी 15 जुलाई तक पाठ्य सामग्री वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निःशुल्क गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन, सरस्वती सायकल, छात्र दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, छात्रवृत्ति, कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय, समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोरोना महामारी से माता-पिता की मृत्यु उपरांत बेसहारा अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की उपलब्धता के साथ छात्रवृत्ति वितरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close