ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पोस्ट कर कही ये बात

Shri Mi
3 Min Read

ट्विटर (Twitter) और कांग्रेस (Congress) के बीच की तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. ट्विटर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था. ऐसे में अब राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि अगर दया और सहानुभूति दिखाना गुनाह है तो वह दोषी हैं. उन्होंने कहा कि अगर रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह है तो वह दोषी हैं.राष्ट्रीय राजधानी में पिछले हफ्ते 9 साल की दलित बच्ची से बलात्कार हत्या के मामले में पीड़िता के परिवार की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट्स को लॉक कर दिया था. इसपर ट्विटर ने सफाई देते हुए पहले ही कहा था कि अकाउंट्स को इस वजह से ब्लॉक किया गया है, क्योंकि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए बच्ची के माता-पिता की तस्वीर पोस्ट की थी. ट्विटर के मुताबिक, ये एक्शन गोपनीयता और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए लिया गया था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर सिलसिलेवार पोस्ट किए. उन्होंने कहा कि वह लोग एक जहग से हमे केवल लॉक कर सकते हैं लेकिन, हमारी आवाज नहीं दबा सकते हैं. आगे उन्होंने लिखा कि करुणा प्रेम और न्याय का संदेश सार्वभौमिक है. देश की जनता लोग चुप नहीं बैठेंगे. आखिर में उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा “डरो मत, सत्यमेव जयते”

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भी लॉक कर दिया गया था. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को इस संबंध में कहा था कि कंपनी के नियमों को सभी के लिए निष्पक्ष रूप से लागू किया जाता है. हमने कई सौ ट्वीट्स पर प्रोएक्टिवट एक्शन लिया है, जिन्होंने ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जो हमारे नियमों का उल्लंघन करती है. इस प्रकार की कुछ निजी जानकारी किसी अन्य चीज की तुलना में ज्यादा जोखिम पैदा करती है. हमारा उद्देश्य होता है कि व्यक्तियों की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा करें.

View this post on Instagram

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close