Congress विधायक ने भरी भीड़ में कर्मचारी को जड़ा तमाचा,कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

Shri Mi
2 Min Read

CONGRESS विधायक ने एक कर्मचारी को तमाचे जड़े हैं, जिसकी गूंज प्रदेशभर में है. भरी भीड़ में इस झन्नाटेदार थप्पड़ से सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस विधायक की दादागिरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कर्मचारी FIR की मांग पर अड़े हैं.दरअसल, रामानुजगंज विधानसभा से विधायक बृहस्पति सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़े हैं. आरोप तो ये भी है कि विधायक ने जमकर गाली-गलौज की है. साथ की कॉलर पकड़कर मारपीट की है, जिससे कर्मचारी संघ नाराज है.कर्मचारियों ने FIR दर्ज कराने IG को ज्ञापन सौंपा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक एक दिव्यांग विधायक बृहस्पति सिंह के पास शिकायत लेकर पहुंचा था. वह काफी दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहा था, लेकिन बैंक उसके बेचे गए धान के पैसे नहीं दे रहा था, जिससे नाराज होकर खुद बृहस्पति सिंह बैंक तक पहुंचे. जहां उन्होंने अपना आपा खो दिया और बैंक के कर्मचारी को जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि बैंक कर्मचारी राकेश कुमार पाल को पीटा है. ये वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

इस मामले में घटना के बाद न बैंक के कर्मचारी और न ही विधायक और उनके करीबी भी कुछ बोलना चाह रहे हैं. घटना के बाद सभी लोग अंबिकापुर संभाग मुख्यालय पहुंचे हैं. जहां पर सभी बैंक के कर्मचारी और अधिकारी आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

ज्ञापन में कहा गया है कि रामानुजगंज शाखा में लिपिक के पद पर कम करने वाले राजेश पाल और भृत्य अरविंद सिंह के साथ बृहस्पति सिंह ने मारपीट की है. इस घटना के समय सैकडों किसानों के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे. इतने लोगों के सामने बेइज्जती की गई है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close