बेकाबू कार पलटने से चुनाव ड्यूटी में जा रहे कांस्टेबल की मौत

Shri Mi
2 Min Read

देवगढ़ (राजसमंद) दिवेर थाना क्षेत्र में नवनिर्माणाधीन गोमती-ब्यावर फोरलेन स्थित छापली घाटे में शनिवार दोपहर तेज रफ्तारकार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। इससे कार सवार एक कांस्टेबल सुमित चौधरी की मौत हो गई और हेड कांस्टेबल सहित 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को देवगढ़ अस्पताल लाए, जहां प्राथमिक उपचार किया। गुजराती

Join Our WhatsApp Group Join Now

परिवार सूरत से खाटूश्याम दर्शन करने जा रहे थे तभी राजसमंद रिजर्व पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल ने कार चालक से लिफ्ट मांगी तो कार चालक ने गाड़ी रोकते हुए दोनोंको लिफ्ट दे दी।

हेड कांस्टेबल सहित दोनों जवान लिफ्ट लेकर चुनाव ड्यूटी में देवगढ़ जा रहे थे। वहीं कार सवार दंपती सहित दो बच्चे घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार कर राजसमंद रेफर किया।

दिवेर थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि सूरत से  खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रही कार डिवाइडर से टकराकर बेकाबू होकर पलट गई।

इससे कार सवार कोतवाली उज्जैन निवासी अक्षय शर्मा 40 पुत्र रामेश्वरप्रसाद शर्मा, पत्नी अमिता शर्मा 38 वर्ष, पुत्र अराध्य 12 व अतुल शर्मा 7 सहित राजसमंद से लिफ्ट लेकर देवगढ़ चुनाव ड्यूटी में जा रहे हेड कांस्टेबल सीताराम 40 व घड़साना गंगानगर निवासी कांस्टेबल सुमित चौधरी 30 पुत्र महावीर प्रसाद घायल हो गए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close