Corona Alert! लखीमपुर खीरी में कोरोना का कहर, आवासीय स्कूल में 38 छात्राएं पाई गईं पॉजिटिव

Coronavirus in India, New Covid Cases Today, New Cases in Last 24 Hours,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Corona Alert-उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक साथ 39 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। मामला मितौली प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का है। एक साथ इतनी संख्या में छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने की है।

Corona Alert ।लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) संतोष गुप्ता ने कहा कि रविवार को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान स्कूल स्टॉफ का एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आवासीय स्कूल के पूरे परिसर को क्वारैंटाइन सेंटर में बदल दिया। उन्होंने बताया कि इस साल एक साथ इतनी भारी संख्या में एक साथ कोरोना संक्रमितों के मिलने का ये पहला मामला है।

स्कूल के सभी छात्राओं के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे थे

CMO संतोष गुप्ता ने कहा कि कोरोना की सूचना के बाद स्कूल में एक मेडिकल टीम भेजी गई थी। मेडिकल टीम ने स्कूल के स्टॉफ और छात्राओं के सैंपल कलेक्ट किए थे। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में 38 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से अधिकतर बिलकुछ ठीक हैं।

सीएमओ ने कहा कि सभी छात्राओं और कर्मचारियों को कैंपस में 7 दिन के क्वारैंटाइन की सलाह दी गई है और उन्हें दवाई की किट उपलब्ध करा दी गई है। सीएमओ ने कहा कि दो छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों की हालत ठीक है। उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों को स्कूल परिसर में एक अलग विंग में रखा गया है।

इमरजेंसी के लिए स्कूल के बाहर एंबुलेंस तैनात

मोतीपुर में एक मदर एंड चाइल्ड विंग को परिसर में छात्रों और कर्मचारियों के बीच किसी भी चिकित्सा आवश्यकता के लिए 20 बिस्तर तैयार रखने को कहा गया है। गुप्ता ने कहा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से छात्रों से बात की और उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। हम स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रख रहे हैं।” उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के लिए कस्तूरबा स्कूल में एक एम्बुलेंस भी तैनात की गई है।

Prank Casino, Bankid, gratis bonus Riktig Snabba Utbetalningar!
READ

देश में आज कोरोना के 1805 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 6 लोगों की मौत की खबर है। बीते 24 घंटे में चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 1-1, जबकि केरल में दो मौतें हुई है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 1890 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान 7 लोगों की मौत हुई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 85 कम नए केस सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण को 932 लोग मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10,300 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 867 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 134 दिन बाद यह पहला मौका है जब देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10,000 के पार पहुंची है।

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 05 हजार 952 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 64 हजार 815 हो गया है। देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 831 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)

  • अभी कुल एक्टिव केस- 10 हजार 300
  • अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 05 हजार 952
  • अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 64 हजार 815
  • अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 837
करीब 25 लाख का गांजा बरामद...सब्जियों के बीच किया जा रहा था परिवहन..पुलिस ने 245 किलो गांजा समेत पिकअप किया जब्त..नहीं मिला आरोपी
READ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट 1.56 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 1.29 प्रतिशत है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.79 फीसदी पहुंच गया है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।