देशभर में अगले हफ्ते पीक पर होंगे कोरोना महामारी के मामले, वैज्ञानिकों ने चेताया

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।भारत में कोरोनावायरस के मामले 3 से 5 मई के बीच पीक पर हो सकते हैं. ये अनुमान सरकार को सलाह देने वाले वैज्ञानिकों के एक दल ने गणितीय मॉडल के अनुसार लगाया है. उन्होंने पिछले अनुमान से कुछ दिन पहले ये चेतावनी दी है, क्योंकि कोरोनावायरस अभी पूरे देशभर में उम्मीद से अधिक तेजी से फैल रहा है. दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में लगातार नौ दिनों तक रोजाना 300,000 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए.शुक्रवार को तो कोरोना के रिकॉर्ड 386,452 मामले सामने आए. कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट को जन्म दे दिया है, जिसके चलते सरकार को दुनियाभर के देशों से ऑक्सीजन, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं लेनी पड़ रही हैं. सरकार की ओर से नियुक्त वैज्ञानिकों के समूह के प्रमुख एम विद्यासागर ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि अगले हफ्ते तक देशभर में रोज कोरोना के नए मामले पीक पर होंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

एम विद्यासागर ने कहा कि वैज्ञानिकों के दल ने पहले वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को 2 अप्रैल को बताया था कि मामले 5-10 मई के बीच खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद ये पता लगाने की कोशिश थी कि हम अगले चार से छह हफ्ते तक लड़ाई कैसे लड़ेंगे. भारत में कोरोना महामारी की पहली लहर सितंबर के मध्य में 97,894 मामलों के साथ आई थी.देश में अब प्रतिदिन इससे तीन गुना से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. 208,000 मौतों के साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 18.8 मिलियन हो गई है. विद्यासागर ने कहा कि कोरोना मामलों की सही संख्या 50 गुना अधिक है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close