Corona update: डरा रहा कोरोना संक्रमण, 1040 नए मामले; 7 मौतों ने बढ़ाई चिंता

Shri Mi
3 Min Read

Corona update ।दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले चौबीस घंटों में 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.साथ ही 7 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में सात मौतों का आंकड़ा डरावना है. वहीं संक्रमण दर 21% है. राजधानी में आज संक्रमण के 1040 नए मामले सामने आए हैं. 7 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक केवल 3 मरीजों की मौत का ही प्रारंभिक कारण कोरोना संक्रमण है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4915 टेस्ट किए गए थे. साथ ही 1320 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं,जो कि राहत भरी खबर है.बता दें कि राजधानी में फिलहाल कोरोना के 4708 मरीज हैं, जिनमें से 3384 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं और 305 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

25 अप्रैल को दिल्ली में संक्रमण के 1095 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं 6 मरीजों की मौत हो गई थी. कोरोना के मामले भले ही पहले से कम हो रहे हों लेकिन मौतों का आंकड़ा डरा देने वाला है.

रविवार और सोमवार को दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी कमी देखने को मिली थी. संक्रमण के मामले 1 हजार से नीचे थे. लेकिन मंगलवार को अचानक फिर से उछाल देखने को मिला. आज भी वह उछाल जारी है.मंगलवार को कोरोना संक्रमण दर 22.74 फीसदी थी, जो कि आज घटकर 21 फीसदी हो गई है.

वैसे तो राजधानी में संक्रमण से 25 अप्रैल को 6 मरीजों की मौत हुई थी, लेकिन हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सिर्फ 1 ही मरीज की मौत का प्रारंभिक कारण कोरोना संक्रण था.आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. संक्रमण से आज 7 मरीजों की जान गई है, लेकिन हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सिर्फ 3 की मौत का शुरुआती कारण कोरोना है.

कोरोना संक्रमण दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी तेजी से फैल रहा है. नोएडा में भी मामले तेजी से उछाल ले रहे हैं. राहत भरी बात ये है कि हल्का-पुल्का संक्रमण एक हफ्ते में ठीक हो रहा है. हाल ही में कोरोना से ठीक हुएएक मरीज के मुताबिक इस बार बुखार भी पहले की तरह हर दिन नहीं आ रहा है. जब कि पहली और दूसरी लहर के दौरान मरीजों का बुखार कई-कई दिनों तक बना हुआ था. लेकिन इस बार संक्रमण के मरीजों में पैरों में दर्द की परेशानी काफी देखने को मिल रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close